पाली

Jawai Dam News: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध से आई बड़ी खबर, 170 गांवों को इतने दिनों तक नहीं मिलेगा पानी

Jawai Dam News: जवाई जल प्रोजेक्ट के चतुर्थ क्लस्टर से जुड़े देसूरी व रानी ब्लॉक के करीब 170 गांवों में पेयजल व्यवस्था बंद रहेगी।

पालीOct 15, 2024 / 10:26 am

Rakesh Mishra

Jawai Dam News: जवाई जल परियोजना के चतुर्थ कलस्टर की 600 एमएम व्यास वाली मुख्य पाइप लाइन में दांतीवाड़ा हेड वर्क्स के पास लीकेज हो जाने से देसूरी व रानी ब्लॉक के करीब 170 गांवों में दो दिन तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

मुख्य पाइप लाइन में लीकेज

जवाई जल परियोजना सहायक अभियंता प्रतिभा कटारिया ने बताया कि जवाई जल परियोजना के जवाई फिल्टर प्लांट से आने वाली 600 एमएम व्यास वाली मुख्य पाइप लाइन में सोमवार को लीकेज हो गया। इसके बाद पाइप के लीकेज को बंद करने का काम शुरू कर दिया। लीकेज को दुरस्त करने में दो दिन तक का समय लगेगा। संभावना है कि 17 अक्टूबर के बाद सप्लाई फिर से शुरू हो सकती है। ऐसे में जवाई जल प्रोजेक्ट के चतुर्थ क्लस्टर से जुड़े देसूरी व रानी ब्लॉक के करीब 170 गांवों में पेयजल व्यवस्था बंद रहेगी।
वहीं, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सादड़ी एईएन भंवरलाल पिंडेल ने बताया कि जवाई जल परियोजना की लाइन में लीकेज होने पर अधीनस्थ जेईएन को पीएचईडी के परंपरागत जलस्रोतों से सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं। नारलाई गांव में पीएचईडी का एक कुआं ढह गया था, जिससे गांव में पेयजल स्रोत में कमी हुई है।
जवाई पाइप लाइन में लीकेज होने पर नारलाई में पेयजल व्यवस्था में दिक्कत आएगी। जबकि अन्य गांवों में आंशिक संकट हो सकता है। ज्ञात रहे कि देसूरी व रानी तहसील के 170 गांवों में जवाई जल की सप्लाई होती है। इसमें से बड़े कस्बों में पेयजल सप्लाई पीएचईडी ले मार्फत हो रही है। वहीं अधिकांश गांवों में ग्राम पंचायत व जवाई प्रोजेक्ट के तहत लगे अस्थाई कार्मिकों के जरिए गांवों में सप्लाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

चार बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

संबंधित विषय:

Hindi News / Pali / Jawai Dam News: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध से आई बड़ी खबर, 170 गांवों को इतने दिनों तक नहीं मिलेगा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.