पैदल यात्रा संघ में शामिल पर बजते भक्ति गीतों की सरगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। कई महिलाएं व बच्चे तो पूरे रास्ते ही नाचते हुए चले। वहीं शहर में जगह-जगह किए स्वागत स्थलों पर खड़े लोगों ने भी श्रद्धालुओं के साथ भजनों पर नृत्य किया। यात्रा में शामिल कई श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा के दौरान भजन गाकर माता की महिमा का गुणगान किया।
संघ के गाजण माता मंदिर पहुंचने पर मंदिर कमेटी की ओर से संघ के पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं का बहुमान किया गया। प्रवक्ता मनीष राठौड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था सुरेश कुमार, रमेश कुमार, मंगलचंद, पुखराज सोनी सोनाई परिवार की ओर से की गई। इस मौके पैदल संघ अध्यक्ष मोहनलाल परिहार, कोषाध्यक्ष खेताराम परिहार, सचिव महेंद्र सोनी, सुरेश सोनी, ओगड़ लाटेचा, बंशीलाल, पुखराज भाटी, प्रमोद, राजेंद्र परिहार, धर्मेंद्र परिहार, संजय परिहार, महेंद्र शर्मा, योगेंद्र परिहारिया, लीलाराम गहलोत, मीठालाल सेन, रूपाराम पटेल, सोनाराम पटेल, झूंझाराम पटेल आदि मौजूद थे।