पाली

Pali News : इलेक्ट्रॉनिक्स और गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, युवक का सिर फटा

पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर कस्बे की घटना, घायल युवक पाली के बांगड़ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर

पालीJan 02, 2025 / 05:33 pm

Suresh Hemnani

पाली के बांगड़ अस्पताल में घायल युवक का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

Gas Cylinder Blast in Pali : पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर कस्बे में गुरुवार दोपहर को एक इलेक्ट्रॉनिक और गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान में मिनी सिलेंडर ब्लास्ट होने से युवक का सिर फट गया। घायल हालत में उसे जोजावर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सिरियारी थाना व जोजावर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि जोजावर के राजकीय सामुदायिक अस्पताल के सामने इलेक्ट्रॉनिक और गैस चूल्हा रिपेयरिंग करने की दुकान पर अचानक मिनी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां काम करने वाला जोजावर निवासी मांगीलाल (20) पुत्र ताराराम प्रजापत का सिर फट गया। गंभीर हालत में उसे जोजावर के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल भेजा गया।
हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। दुकान संचालक दिनेश भंडारी का कहना है कि वो घटना के समय दुकान के बाहर बैठे थे। दुकान में एक छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था। जिस पर हीटर पड़ा था। अचानक गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर पर रखा हीटर उछलकर मांगीलाल के सिर पर आकर लगा। जिससे उसका सिर फट गया। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Pali / Pali News : इलेक्ट्रॉनिक्स और गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, युवक का सिर फटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.