पुलिस ने बताया कि जोजावर के राजकीय सामुदायिक अस्पताल के सामने इलेक्ट्रॉनिक और गैस चूल्हा रिपेयरिंग करने की दुकान पर अचानक मिनी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां काम करने वाला जोजावर निवासी मांगीलाल (20) पुत्र ताराराम प्रजापत का सिर फट गया। गंभीर हालत में उसे जोजावर के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल भेजा गया।
हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। दुकान संचालक दिनेश भंडारी का कहना है कि वो घटना के समय दुकान के बाहर बैठे थे। दुकान में एक छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था। जिस पर हीटर पड़ा था। अचानक गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर पर रखा हीटर उछलकर मांगीलाल के सिर पर आकर लगा। जिससे उसका सिर फट गया। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।