इस माह के अंत तक सभी कर लेंगे पदभार ग्रहण प्रिंसिपल डॉ. चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शिक्षण स्टॉफ के पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। गुरुवार को एक प्रोफेसर ने ज्वाइन भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि सभी नियुक्त डॉक्टरों को इस माह के अंत तक अपना पदभार ग्रहण करना है। इसके बाद सरकार की ओर से दूसरी लिस्ट जारी होगी।
अक्टूबर तक सभी तैयारिया पुरी – जिले में मेडिकल कॉलेज को शुरू करने के लिए दिसम्बर माह में एमसीआई की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। इससे हमारी तरफ से अक्टूबर माह में मेडिकल कॉलज व मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की सभी सुविधाओं को एमसीआई के नियमों के तहत पूरा कर दिया जाएगा। जिससे अगले शिक्षा सत्र 2018-2019 में जिले में मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की अनुमती मिल जाएगी।
– डॉ. दिलीपसिंह चौहान, प्रिंसिलप, मेडिकल कॉलेज पाली