सोमनाथ महादेव मंदिर के बाहर दोपहर बाद मलूकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वे सोटे लेकर धौला चौतरा, घी का झण्डा, भैरूघाट मार्ग, जय हिन्द पोल मार्ग आदि पर लोगों के पीछे दौड़कर सोटे मारते रहे। मलूके के मेले को देखने के लिए युवाओं के साथ महिलाएं व बुजुर्ग भी पहुंचे। मलूकों ने उनको रस्म निभाते हुए हल्के हाथ से सोटे मारे। वहीं युवाओं को तेज सोटे मारे।
मलूकों को दी दक्षिणा
कई मलूके सुबह से ही शहर के बाजार में सोटे लेकर निकल पड़े। उनके सोटा मारने पर शहरवासियों ने उनको दक्षिणा दी। वहीं मलूकों से सोटे लगवाने के लिए युवा अपने साथियों को गोद में उठाकर मलूकों के पास ले गए। कई बार मलूकों के दौड़ने पर युवा नीचे भी गिरे।
और हो गया मलूकों का लोप
हिरण्यकश्यप के रूप मलूकों का उत्पात भगवान नृसिंह के प्रकट होने तक जारी रहा। सोमनाथ मंदिर पुजारी कमलेश रावल ने बताया कि सूर्यास्त से भगवान का रूप प्रकट होने पर प्रभु की आरती की गई। भगवान के हिरण्यकश्यप के मर्दन की झांकी सजाई गई।
भैरूघाट पर आज भरेगा मेला
नरसिंह जयंती के उपक्ष्य में भैरूघाट पर बुधवार शाम मलूके का मेला भरेगा। इससे जुड़े महेंद्र ओझा ने बताया कि मेले में मलूका बने युवा लोगों पर सोटे बरसाएंगे। आयोजन पुष्करणा समाज के दिनेश पुरोहित व लक्ष्मी नारायण कल्ला सहित शहरवासियों के सहयोग से किया जाएगा।