पुलिस के अनुसार पांच पिकअप गाडि़यां टोल नाका तोड़कर भाग निकली। सभी गाडि़यों के काले शीशे लगे थे। टोल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने रोहट थाने के सामने नाकाबंदी करवाई। कस्बे में थाने के सामने पुलिस देखकर गाडि़यां वापस घूमाकर जालोर रोड की तरफ निकल गए। हैड कांस्टेबल चैनाराम और कांस्टेबल गणेशराम ने पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे।
मचा हड़कंप, फिल्मी स्टाइल में घटनाक्रम
रोहट कस्बे में पांचों पिकअप गाड़ी तेज गति से थाने के सामने आई फिर वापस मुड़कर निकल गई। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। फिल्मी स्टाइल में हुए घटनाक्रम से लोगों में भी दहशत फैल गई।
पाली जिले से तस्करी का रूट, इसलिए अलर्ट जरूरी
अफीम व डोडा पोस्त तस्कर अपनी खेप पाली होकर जालोर, जैसलमेर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर पहुंचाते हैं। तस्करी का रूट वाया पाली जिला निकलता है। फिलहाल डोडा तस्करों का पसंदीदा रूट सेंदड़ा, रायपुर मारवाड़, देसूरी, नाणा, रोहट, पाली, नाडोल, सिरियारी, बगड़ी नगर, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड मार्ग है। इन्हीं रास्तों से तस्कर आगे निकलते है।
कोई मामला दर्ज नहीं
गाजनगढ़ टोल नाका टोल नाका तोड़कर पांच पिकअप गाड़ी निकलने की सूचना पर नाकाबंदी करवाई। पुलिस को देख गाडि़यां जालोर रोड से खांडी रोड होते हुए जोधपुर जिले की तरफ निकल गई। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
– उदय सिंह, थानाधिकारी रोहट, जिला पाली