13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसीब नहीं हुई शव वाहिनी: अंतिम संस्कार के लिए कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर में ले गए शव

सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव को अंतिम संस्कार के लिए शव वाहिनी भी नसीब नहीं हो पाई। शव को कचरा परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली में श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Oct 24, 2023

last_rites.jpg

पाली। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव को अंतिम संस्कार के लिए शव वाहिनी भी नसीब नहीं हो पाई। शव को कचरा परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली में श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: दो सूची में अब तक नहीं आया शेखावत का नाम, जानें क्या हैं सियासी मायने

शव मिलने के बाद शिनाख्त नहीं होने पर सोमवार को जीआरपी ने अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। इसके लिए शव वाहिनी नहीं मिल पाई तो नगर पालिका से भेजे गए कचरा परिवहन में काम आने वाले ट्रैक्टर में शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी से जवाई बांध रोड होते हुए पुराने शिवगंज मार्ग पर श्मशान घाट ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Congress: बढ़ गई बेचैनी, कांग्रेस के 6 मंत्रियों समेत 44 विधायकों के अटक गए टिकट

नगर पालिका को शव ले जाने के लिए हमने पत्र भेजा था। नगर पालिका ने ही ट्रैक्टर-ट्रॉली भेजी थी।
राजेंद्रसिंह, हेड कांस्टेबल, जीआरपी, फालना

अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट ले जाने के लिए हमने शव वाहिनी व एंबुलेंस के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उपलब्ध नहीं होने पर हमने नगर पालिका से संपर्क किया। इस पर नगर पालिका ने ट्रैक्टर ट्रोली भेजी। हमें नहीं पता था कि इस ट्रैक्टर ट्रॉली में शहर का कचरा ले जाया जाता है।
- मनोज कुमार, थानाधिकारी, जीआरपी आबू रोड


बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग