पाली

छात्रसंघ चुनाव: पाक समर्थित नारे का वीडियो वायरल, देर रात प्रदर्शनकारियों को थाने से हटाया, पुलिस जाप्ता तैनात

छात्रसंघ चुनाव के परिणाम में एनएसयूआइ की जीत के बाद मारवाड़ जंक्शन में निकाले गए जीत के जुलूस में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाते हुए वीडियो वायरल होने से तनाव हो गया।

पालीAug 28, 2022 / 09:40 am

Santosh Trivedi

पाली/मारवाड़ जंक्शन। छात्रसंघ चुनाव के परिणाम में एनएसयूआइ की जीत के बाद मारवाड़ जंक्शन में निकाले गए जीत के जुलूस में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाते हुए वीडियो वायरल होने से तनाव हो गया। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग व भाजपा पदाधिकारी पूर्व विधायक केसाराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस थाने पहुंच गए। प्रदर्शन की सूचना पर सोजत सीओ डॉ. हेमंत जाखड़ भी थाने पहुंचे। माहौल को देख देर रात को प्रदर्शनकारियों को थाने से बाहर निकाला गया। हालांकि, उनका प्रदर्शन जारी रहा। एहतियातन पुलिस जाप्ता बढ़ाया है। इस घटनाक्रम के सम्बंध में ग्रामीणों की ओर से वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। वहीं दूसरी ओर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अक्षयपाल सिंह ने रिपोर्ट दी, इसमें वीडियो एडिट कर चलाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें

अध्यक्ष बनते ही दिखाए तेवर, एसएचओ को धक्का देकर कहा: हटो निर्मल चौधरी कहते हैं मुझे, विवि का अध्यक्ष हूं

एनएसयूआइ की जीत के बाद डाक बंगले में जीत के जश्न व रैली निकलने के लिए छात्र एकत्रित हो रहे थे। इस दौरान वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कस्बेवासियों सहित भाजपा, एबीवीपी सहित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, प्रधान मंगलाराम देवासी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

निर्मल की जीत पर झूमी छात्राएं, ऐसे मना रही खुशी, देखें वीडियो

देर रात पहुंचे मारवाड़:
मामले को लेकर भाजपा जिला महामंत्री सुनील भंडारी, पूर्व मुख्य उप सचेतक मदन राठौड़ सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मारवाड़ जंक्शन पहुंचे।

एबीवीपी का प्रदर्शन आज:
इस घटना के विरोध व कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी की ओर से रविवार सुबह 11 बजे पाली कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार व भाजपा जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि यह घटना निंदनीय है। इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Hindi News / Pali / छात्रसंघ चुनाव: पाक समर्थित नारे का वीडियो वायरल, देर रात प्रदर्शनकारियों को थाने से हटाया, पुलिस जाप्ता तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.