पाली

Onion Price Hike: फिर आम जनता को रुला रहा है प्याज, जानिए कीमत

Onion Price Hike: इस बार गर्मी तेज पड़ने के कारण जोधपुर जिले से आने वाले प्याज की आवक प्रभावित हुई है।

पालीJun 16, 2024 / 11:32 am

Rakesh Mishra

Onion Price Hike: गर्मी के दिनों में सभी सब्जियों के भाव बढ़े है। प्याज भी बुखार चढ़ा रहा है। अभी बाजार में प्याज 35 रुपए व उससे अधिक में रिटेल में बिक रहा है। जबकि आठ से दस दिन पहले बाजार में इसके दाम 15 से 20 रुपए प्रति किलो थे। जोधपुर व पाली में प्याज का होलसेल व्यापार करने वालों की माने तो प्याज की मांग बढ़ने व आपूर्ति कम होने पर आने वाले दिनों में भाव और अधिक बढ़ सकते है। विक्रेता राजू भाटी ने बताया कि कुछ दिन पहले हम प्याज 15-20 रुपए किलो तक बेच रहे थे। अब 100 रुपए के तीन किलो दे रहे है। विक्रेता एक व आधा किलो प्याज 35 से 40 रुपए प्रति किलो तक दे रहे है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार सब्जी अधिक लाने पर वह खराब होने का डर रहता है। इस कारण कम मंगवाते हैं। प्याज कम आने के कारण दाम बढ़े हैं।

जोधपुर से नहीं आ रहा प्याज

इस बार गर्मी तेज पड़ने के कारण जोधपुर जिले से आने वाले प्याज की आवक प्रभावित हुई है। पाली में मथानिया क्षेत्र से प्याज आता था। यह प्याज दागी होने से उसके खरीदार नहीं मिल रहे थे। इस पर आवक कम हो गई। ओसियां का प्याज भी खराब हुआ। इसके अलावा मध्यप्रदेश और नासिक से भी प्याज आ रहा है।

मध्यप्रदेश से आ रहा प्याज

पाली में मध्यप्रदेश से भी प्याज आता है। मध्यप्रदेश के नीम, इंदौर, मंदसौर, रतलाम आदि क्षेत्र में प्याज होता है। उसकी पैदावार भी इस बार प्रभावित हुई। होलसेल विक्रेता मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि जयपुर के होलसेल बाजार में अभी भाव 20-25 रुपए तक पहुंचे है। व्यापारियों के अनुसार पाली में रोजाना 100 से 150 कट्टे तक प्याज बिकता है। लगभग एक ट्रक प्याज रोजाना आता है।
यह भी पढ़ें

दिनदहाड़े चलती स्कूटी से 3 लाख रुपए से भरा बैग लूटा

संबंधित विषय:

Hindi News / Pali / Onion Price Hike: फिर आम जनता को रुला रहा है प्याज, जानिए कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.