Om Mandir Inauguration : पाली क्षेत्र के जाडन गांव में नवनिर्मित ॐ आश्रम के उद्घाटन समारोह को लेकर शिव मंदिर में सोमवार को हवन कार्यक्रम संपन्न किया गया साथ ही नंदी का पूजन भी किया जा रहा है।
बता दें आपको कि पाली जिले में स्थित ओम मंदिर दुनिया का पहला ओम की आकृति वाला शिव मंदिर है। इस मंदिर का लोकार्पण 10 फरवरी को किया गया था। पाली के जाडन में साल 1995 से बनाए जा रहे देश के पहले ॐ आकार के योग मंदिर अब 28 साल बाद यानि 2024 में बनकर तैयार किया गया है। जिसका आज उद्घाटन हो रहा है।