दरअसल, quizonix नाम की एक सोशल साइट है। इसके जरिए कोई भी अपना सैन्य पहचान पत्र बनवा सकता है। ऐसे पहचान पत्र न केवल भारतीय थलसेना, बल्कि वायु सेना के भी बन रहे हैं। फेसबुक अकाउंट से जब आप इस साइट को लॉगिन करेंगे तो चंद सैकण्ड में आपका कार्ड बन जाएगा। ऐसे ही कार्ड फेसबुक पर बड़ी तादाद में शेयर हो रहे हैं।
कार्ड में ये जानकारी आईडी कार्ड को बाकायदा ऑरिजनल रूप दिया गया है। कार्ड में सबसे पहले भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) नाम अंकित है। तत्पश्चात नाम, पता, कंपनी का नाम, कार्ड जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर और अशोक स्तंभ भी अंकित है। स्क्रीन शॉट लेकर यदि इसका कलर प्रिंट कराया जाए तो यह कार्ड ऑरिजनल सा प्रतीत होगा।
सेना के नाम का दुरुपयोग
सोशल साइट्स पर सेना के नाम का यह खुल्लमखुला दुरुपयोग है। ऐसे आईडी कार्ड प्रिंटेड भी हो सकते हैं और उनका दुरुपयोग भी किया जा सकता है। सिर्फ सेना ही नहीं, फेसबुक पर ऐसी दर्जनों साइट्स के एड प्रसारित होते हैं, जिनमें किसी भी संस्थान का आईडी कार्ड आसानी से बनवाया जा सकता है। बाद में इसका प्रिंट निकाल उसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भी पिछले दिनों इस बात की स्वीकारोक्ति की है कि फेसबुक ने ऐसी कई गलतियां की है, जो आमजन के हित में अच्छी नहीं कही जा सकती।
सेना को भिजवाया मामला हमारी जानकारी में आया है कि सोशल साइट्स पर ऐसे आईडी कार्ड शेयर हो रहे हैं। मामला सेना को भिजवा दिया गया है।
– ले. कर्नल मनीष ओझा, प्रवक्ता, रक्षा मंत्रालय