पाली

रफ्तार के साथ पाली मारवाड़ स्टेशन पर नई रेल सुविधाएं मिले

जनता की मांग : अब पाली मारवाड़ से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या में हो इजाफा रेलवे ने 500 मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाई। अखिल भारतीय स्तर पर जारी की गई नई रेलवे समय सारणी में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की गति में इजाफा किया गया है। इसके अलावा 65 जोड़ी ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी में परिवर्तित किया गया है।

पालीOct 05, 2022 / 09:36 pm

Jaggo Singh Dhaker

पाली . अखिल भारतीय स्तर पर जारी की गई नई रेलवे समय सारणी में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की गति में इजाफा किया गया है। इसके अलावा 65 जोड़ी ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी में परिवर्तित किया गया है। कुल मिलाकर सभी ट्रेनों की औसत गति में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे अधिक ट्रेनों के संचालन के लिए लगभग 5 प्रतिशत अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो गए हैं। ट्रेनों की गति बढ़ने से 10 मिनट से 70 मिनट तक समय सफर में कम लगेगा। रेलवे की सुविधाएं बढ़ रही है, लेकिन पाली मारवाड़ स्टेशन को अभी नई रेल सुविधाओं का इंतजार है। पत्रिका टीम ने स्टेशन जायजा लिया तो पाया कि वहां ज्यादातर समय सन्नाटा पसरा रहता है। एक सप्ताह में 21 जोड़ी यात्री गाड़ियों का ही संचालन होता है। यहां नई रेल सुविधा बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। हाल में जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी का विस्तार पाली तक करने के लिए समय समय सारणी में सूचना जारी की गई, लेकिन क्रियान्वयन अटक गया है।
समय पालन में सुधार, यात्रियों का भरोसा बढ़ा
चालू वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रेलवे के मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए समय पालन लगभग 84 प्रतिशत रहा, जो 2019-20 के 75 प्रतिशत समय की पाबंदी की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक है। इससे यात्रियों का भरोसा रेलवे के प्रति बढ़ा है। भारतीय रेलवे लगभग 3240 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन करता है। जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य प्रकार की रेलगाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे नेटवर्क पर लगभग 3000 अन्य यात्री रेलगाड़ियों और 5660 उपनगरीय रेलगाड़ियों का भी परिचालन किया जाता है। इन पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 2.23 करोड़ है।

Hindi News / Pali / रफ्तार के साथ पाली मारवाड़ स्टेशन पर नई रेल सुविधाएं मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.