इस तरह भाजपा को बोर्ड बनाने के लिए चार व कांग्रेस को 11 अन्य पार्षदों की जरूरत होगी। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के निर्वाचित पार्षद मंगलवार को सभापति चुनाव से पूर्व ही सीधे नगर परिषद पहुंचेंगे। फिलहाल ये पार्षद अलग-अलग जगहों पर ठहराए हुए हैं। क्रॉस वोटिंग का डर दोनों ही पार्टियों का सता रहा है, भले ही दोनों ही पार्टियों के नेता अपना-अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रहे हो।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा मतदान
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर परिषद के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
यह है गणित
कुल वार्ड-65
बहुमत के लिए चाहिए- 33
भाजपा-29
कांग्रेस-22
निर्दलीय-14