पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश होगी। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 4-5 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार जिले की रायपुर तहसील में सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक 30 एमएम बरसात दर्ज की गई। वहीं पाली में 2 एमएम, सोजत में 3, मारवाड़ जंक्शन में 12 व रानी में 2 एमएम बरसात हुई। जिले की अन्य तहसीलों में बरसात नहीं हुई।