scriptWeather Update : मारवाड़-गोडवाड़ में फिर लौटा मानसून, झमाझम बरसात, देखें वीडियो… | Monsoon rain in Marwar-Godwad of Rajasthan | Patrika News
पाली

Weather Update : मारवाड़-गोडवाड़ में फिर लौटा मानसून, झमाझम बरसात, देखें वीडियो…

जोधपुर व बीकानेर संभाग में आने वाले चार दिन होगी बरसात

पालीSep 14, 2023 / 04:14 pm

Suresh Hemnani

Weather Update : मारवाड़-गोडवाड़ में फिर लौटा मानसून, झमाझम बरसात, देखें वीडियो...

पाली शहर में गुरुवार दोपहर हुई बारिश के दौरान गुजरते वाहन।

Weather Update : श्रावण मास के सूखा गुजने के बाद मानसून भाद्रपद में फिर सक्रिय हुआ है। पाली सहित जिले के कई कस्बों व गांवों में गुरुवार तड़के से शुरू बरसात का दौर दिन में भी जारी रहा। पाली शहर में सुबह आठ बजे बाद 5.5 एमएम बरसात दर्ज की गई। वहीं बीते चौबीस घंटों में सुबह आठ बजे तक 2 एमएम बरसात हुई। उधर, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग की माने तो कम दबाव के क्षेत्र के प्रबल होने व मानसून ट्रफ के कारण प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना है।
इन जगहों पर होगी बरसात
पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश होगी। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 4-5 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
सुबह आठ बजे तक इतनी हुई बरसात
जल संसाधन विभाग के अनुसार जिले की रायपुर तहसील में सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक 30 एमएम बरसात दर्ज की गई। वहीं पाली में 2 एमएम, सोजत में 3, मारवाड़ जंक्शन में 12 व रानी में 2 एमएम बरसात हुई। जिले की अन्य तहसीलों में बरसात नहीं हुई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o2gmd

Hindi News / Pali / Weather Update : मारवाड़-गोडवाड़ में फिर लौटा मानसून, झमाझम बरसात, देखें वीडियो…

ट्रेंडिंग वीडियो