पाली

राजस्थान में अब यहां से गुजर रही मानसून की सीमा, 28 को 31 जिलों में बारिश

Monsoon Update : राजस्थान में मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के साथ ही आगामी दो-तीन दिन के भीतर यह पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज कराएगा। उधर, मानसून ने राजस्थान में अपनी चाल में बदलाव किया है, जिसके चलते अब जोधपुर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

पालीJun 27, 2023 / 06:08 pm

Vinod Chauhan

,

Monsoon Update : राजस्थान में मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के साथ ही आगामी दो-तीन दिन के भीतर यह पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज कराएगा। उधर, मानसून ने राजस्थान में अपनी चाल में बदलाव किया है, जिसके चलते अब जोधपुर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

यूं आगे बढ़ेगा मानसून
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो मंगलवार को मानसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जोधपुर और सीकर से होकर गुजर रही है। अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। उधर, कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है और इसके अगले दो दिन के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ेगा। इस तंत्र के असर से अगले चार-पांच दिन अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

आज यहां भारी बारिश होगी
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो मंगलवार को रात तक दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। जबकि 28 व 29 जून को राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में मध्यम बारिश जबकि कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में आगामी दिनों में बढ़ोतरी होगी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

जुलाई की शुरूआत भारी बारिश के साथ
मौसम केन्द्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलाई की शुरूआत भारी बारिश के साथ होगी। इस दौरान 27 जिलों में झमाझम होगी। इसमें भी भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में भारी बारिश होगी और तेज हवाओं का जोर रहने की संभावना है। उधर, 30 जून को 16 जिलों में भारी बारिश और 5 जिलों में अति भारी बारिश होगी। 29 जुलाई को 18 जिलों में भारी और 4 जिलों में अति भारी बारिश होगी।

Hindi News / Pali / राजस्थान में अब यहां से गुजर रही मानसून की सीमा, 28 को 31 जिलों में बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.