पाली

Monsoon Update: राजस्थान के कई जिलों में हो सकती है बारिश, IMD ने 5-6-7-8 सितंबर के लिए दे दिया अलर्ट

IMD Latest Update: मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया। जो दक्षिण पश्चिम राजस्थान क्षेत्र पर रहा। एक नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है।

पालीOct 24, 2024 / 08:16 pm

Akshita Deora

Pali Weather Update: पाली जिले में बरसात का दौर लगातार दूसरे दिन जारी रहा। शहर में सुबह से ही काली घटाएं छाई रही। जिन्होंने दोपहर में पानी बरसाया। वहीं जिले के अन्य गांवों व कस्बों में भी बरसात का दौर चला। मौसम सुहावना हो गया। नदी-नालों में पानी की आवक हुई। जिले के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज रात आठ बजे 37.70 फीट (2774.40 एमसीएफटी) पर पहुंच गया। जवाई के सहायक सेई बांध में भी पानी की आवक लगातार जारी है। बांध का गेज सुबह 5.10 मीटर (683.94 एमसीएफटी) दर्ज किया गया। सेई बांध में पिछले 24 घंटे में सुबह आठ बजे तक 97 एमसीएफटी पानी की आवक हुई। जबकि जवाई बांध में 32.83 एमसीएफटी पानी डायवर्ट किया गया। पाली तहसील में शाम पांच बजे तक गुजरे 34 घंटे में पौने चार इंच बरसात दर्ज की गई।

बरसात की संभावना

मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया। जो दक्षिण पश्चिम राजस्थान क्षेत्र पर रहा। एक नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है। मौसम तंत्र के कारण पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन यानी 8 सितंबर तक मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam 5 September Latest Update: इंतजार खत्म, मात्र 42 सेंटीमीटर खाली, अब कभी भी बज सकता है सायरन

पाली, जालोर और सिरोही में यलो अलर्ट

मौसम केन्द्र की ओर से पाली, जालोर और सिरोही जिलों में तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। पाली में गुरुवार को भारी बरसात और उसके बाद मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट है। वहीं जालोर में गुरुवार से तीन दिन भारी बरसात हो सकती है। सिरोही जिले में भी तीन दिन भारी बरसात की संभावना है।
यह भी पढ़ें

भारी बारिश से बिगड़े हालात, हवा में झूल गई पटरी, मकानों में पानी घुसा, मौसम विभाग का नया अलर्ट

पाली में शाम पांच बजे तक 34 घंटे की बरसात

पाली तहसील में शाम पांच बजे तक पिछले 34 घंटे में सबसे अधिक 87 एमएम बरसात हुई।

वहीं रानी में – 7
मारवाड़ जंक्शन में – 50

सुमेरपुर में – 18

देसूरी में – 39

बाली में – 36

सोजत में – 27

रोहट में – 21

रायपुर में – 44
व जैतारण तहसील में – 23 एमएम बरसात दर्ज की गई।

Hindi News / Pali / Monsoon Update: राजस्थान के कई जिलों में हो सकती है बारिश, IMD ने 5-6-7-8 सितंबर के लिए दे दिया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.