पाली में हुई झमाझम
वहीं पाली की बात करें तो यहां रविवार को शाम को बादल छाए और सात बजे बाद शहर के कई क्षेत्रों में झमाझम बरसात हुई। बरसात के बाद उमस बढ़ गई। तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पानी का भराव हो गया। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का शाम पांच बजे तक 18 फीट (1116 एमसीएफटी) गेज हो गया। जवाई में अभी सेई बांध से अपवर्तित पानी ही पहुंच रहा है। उधर, सेई बांध से पानी निकासी के बावजूद उसका गेज 6.15 मीटर (813.33 एमसीएफटी) रहा। हेमावास बांध में पानी की आवक बहुत मंथर रही। जिले में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक सबसे अधिक बरसात सोजत तहसील में 32 एमएम दर्ज की गई। वहीं देसूरी में 23, बाली में 3 व पाली में 1 एमएम बरसात हुई। जिले की अन्य तहसीलों में एक बूंद भी पानी नहीं बरसा। इस कारण बांधों में भी अभी पानी की आवक नाम मात्र की या नहीं हुई है।