सोमवार को मंत्री जोराराम राणकपुर मंदिर के दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से सीधे सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने एस्कोर्टगाड़ी पलटने से घायल हुए सात पुलिसकर्मियों का हाल जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। घायल पुलिसकर्मियों काे समय पर उचित उपचार मिले इसको लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री पटेल सड़क मार्ग से जोधपुर के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश आचार्य, सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्र सिंह व थाना अधिकारी भारत सिंह रावत मौजूद रहे।
कानून मंत्री पटेल ने गोमाता का किया पूजन
सादडी। संसदीय, विधि व कानून मंत्री जोगाराम पटेल सोमवार सुबह रणकपुर जैन मंदिर पहुंचे। यहां भगवान आदिनाथ की पूजा-अर्चना की। शिल्प कलाकृति पर उन्होंने कहा मंदिर की भव्यता, स्थापत्य कला और दिव्यता ने मन को शांति और ऊर्जा मिलती है। उन्होंने पवित्र तीर्थ स्थल पर सभी के सुख, समृद्धि और राष्ट्र के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। ऐसे धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं। मन्दिर अवलोकन के दौरान नरेश ओझा, जगदीशसिंह राजपुरोहित, भीमाराम चौधरी, पार्षद संजय बोहरा, रणकपुर मन्दिर पुजारी संदीप शर्मा, पेढ़ी ट्रस्ट से जसराज गहलोत ने स्वागत किया। पुजारी ने उन्होंने भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना कराई। स्थापत्य इतिहास से रूबरू कराया।अतिक्रमण मुक्त कराने के दिए निर्देश
रणकपुर मन्दिर अवलोकन के बाद संसदीय विधि व कानून मन्त्री पटेल, निजी सचिव पीयूष के साथ सादड़ीअम्बेडकर नगर स्थित माता महाकाली गोशाला पहुंचे। यहां उन्होंने गोमाता का पूजन कर गोमाता को गुड़ खिलाया। कार्यकताओं व गोशाला में आ रही समस्याओं को सुनकर तुंरत प्रभाव से समाधान के निर्देश दिए।गोशाला संचालक मंडल सचिव भीमाराम चौधरी ने विधि मंत्री से गोचर भूमि में अंग्रेजी बबूल को हटाने की मांग की। नीलामी राशि गोशाला विकास पर खर्च करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गोचर में बबूल बहुत ज्यादा होने से परेशानियां आ रही हैं। गोचर भूमि व रास्ते मे अतिक्रमण भी बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर मंत्री ने देसूरी तहसीलदार हरेंद्रसिंह चौहान, नायब तहसीलदार गिरिराजसिंह व पटवारी महेंद्रसिंह इन्दा को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यहां पूर्वमंत्रीअचलाराम मेघवाल ने देसूरी मार्ग पर हवाई पट्टी विकास की मांग की। भाजपा मंडलाध्यक्ष ने सिविल न्यायालय भवन जमीन रिजर्व कर न्यायालय भवन निर्माण की मांग की। गोशाला अध्यक्ष मांगीलाल ने सरकारी अनुदान राशि नहीं मिलने की समस्या बताई। पालिका पार्षद संजय बोहरा ने बताया कि देसूरी मार्ग पर ग्राम गुडा सुथारान के समीप पटवार मण्डल सादडी चक 01 में 115 बीघा हवाई पट्टी के लिए आरक्षित कर रखी है। वर्ष 2004 में यहां अकाल राहत कार्यों के तहत हवाई पट्टी का ग्रेवल रूप में निर्माण भी हुआ, लेकिन उसके बाद आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। बोहरा ने हवाई पट्टी की वर्तमान परिपेक्ष्य में क्षेत्र की जरूरत बताई। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा, घीसूलाल चौधरी, गोशाला अध्यक्ष मांगीलाल घाची, सचिव भीमाराम चौधरी, मूलाराम देवाराम घाची, भाजपा मंडल महामंत्री पन्नालाल माली, मनोहर सुथार, विनोद मेघवाल, हरिलाल मेवाड़ा, कालूराम हीरागर आदि मौजूद रहे।