पाली

यहां बंदोली पर पथराव के बाद गरमाया था माहौल, अब कलक्टर-एसपी ने ली बैठक

कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों एवं सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों की बैठक ली

पालीMay 01, 2023 / 07:00 pm

Suresh Hemnani

यहां बंदोली पर पथराव के बाद गरमाया था माहौल, अब कलक्टर-एसपी ने ली बैठक

पाली जिले के सोजत सिटी में बंदोली पर पथराव के बाद माहौल गरमाने को लेकर अब हालात नियंत्रण में है। शहर में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला सोजत क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों एवं सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों की बैठक ली।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपद्रव व अशांति फैलाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों व विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने पर कड़ी निगरानी रखने एवं सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को रात्रि गश्त करने व संवेदनशील क्षेत्रों पर पर्याप्त जाब्ता तैनात रखने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू, उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, थानाधिकारी सहदेव चौधरी, पालिका इओ भंवराराम पटेल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुंम, डॉ. आनंद भाटी, सुरेंद्र वैष्णव, गजेंद्र सांखला, महेंद्र टांक, राहुल सोलंकी, रूस्तम शाह, यासीन छीपा, यारू खां सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।
सांडिया तालाब का अवलोकन
कलक्टर ने सांडिया ग्राम के तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य कर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब पर विभिन्न घाट बनाकर विकसित साथ ही पिचिंग व अन्य कार्य कर मॉडल तालाब के रूप में विकसित करें।

Hindi News / Pali / यहां बंदोली पर पथराव के बाद गरमाया था माहौल, अब कलक्टर-एसपी ने ली बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.