पाली

VIDEO : ‘कोविड मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट पर तुरंत डिस्चार्ज करें, मरीजों के उपचार पर फोकस करो, रैफर पर नहीं’

– चिकित्सा सचिव वैभव गलेरिया ने बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी- पत्रिका के उठाए मुद्दों पर दिए निर्देश, चिकित्सा अधिकारियों को लताड़ा

पालीSep 14, 2020 / 07:21 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : ‘कोविड मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट पर तुरंत डिस्चार्ज करें, मरीजों के उपचार पर फोकस करो, रैफर पर नहीं’

पाली। चिकित्सा सचिव वैभव गलेरिया ने सोमवार को पाली मेडिकल कॉलेज व बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई और चिकित्सा अधिकारियों को लताड़ा। साथ ही व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
गलेरिया ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा कि कोविड मरीजों की रिपिट रिपोर्ट में नेगेटिव आता है तो मरीजों को तुरंत डिस्चार्ज किया जाए। उन्हें इंतजार न करवाए। ऐसी शिकायतें कई मिली है। बांगड़ अस्पताल के चिकित्सकों को मरीजों की गंभीरता से जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि मरीज के उपचार पर फोकस करो, रैफर पर नहीं। यहां मरीजों को तुरंत रैफर कर दिया जाता है, इस पर भी नाराजगी जताई। गलेरिया ने कोविड, आईसीयू में व्यवस्थाओं पर संतोष भी जताया। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप, मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल हरीश कुमार, अस्पताल पीएमओ डॉ. आरपी अरोड़ा, डॉ. एचएम चौधरी सहित चिकित्सा अधिकारी मौजदू रहे। गलेरिया ने सोमवार को बांगड़ अस्पताल के ताजा हालातों पर प्रकाशित समाचार में उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को इन पर काम करने के निर्देश दिए। गलेरिया ने जिला कलक्टर से भी जिले में मेडिकल, कोविड व मौसमी बीमारियों के बारे में चर्चा की।
पाली में प्लाज्मा थैरेजी शुरू होगी, जताई सहमति
पाली के बांगड़ अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा थैरेपी की व्यवस्था शुरू करने की मांग अस्पताल प्रशासन ने की, इस पर चिकित्सा सचिव ने सहमति जताते हुए इसके लिए शीघ्र बजट जारी करने का आश्वासन दिया। अभी प्लाज्मा थैरेपी के लिए मरीजों को जोधपुर व जयपुर पर निर्भर होना पड़ रहा है।
कोविड मरीजों के बेड बढ़ेंगे, स्टाफ भी मांगा
कोरोना वायरस को देखते हुए बांगड़ अस्पताल में कोविड मरीजों के बेड बढ़ाने की मांग पीएमओ अरोड़ा ने गलेरिया से की, इस पर सहमति जताई। भविष्य में इस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ जाएगी। अस्पताल के लिए चिकित्सक, दो एनेस्थेटिक, नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने की मांग की गई। अस्पताल को एक नई एम्बुलेंस शीघ्र मिलेगी।
बीस बेड का नया आइसीयू मिलेगा पाली को
बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीस बेड का नया आईसीयू तैयार करने के लिए बजट मांगा गया, इस पर गलेरिया ने सहमति जताई। अस्पताल में उपकरण, बिल्डिंग रिपेयर के लिए बजट मांगा।
मेडिकल कॉलेज में ली बैठक
पाली मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमार ने बताया कि चिकित्सा सचिव गलेरिया सुबह साढ़े नौ बजे जोधपुर से पाली मेडिकल कॉलेज पहुंचे, उन्होंने कॉलेज में अब तक हुए काम, आगे की योजनाओं पर चर्चा की और निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पर भी चर्चा हुई। बाकी के सेशन शुरू करने के लिए बजट सम्बंधी मुद्दों पर चर्चा की।

Hindi News / Pali / VIDEO : ‘कोविड मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट पर तुरंत डिस्चार्ज करें, मरीजों के उपचार पर फोकस करो, रैफर पर नहीं’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.