scriptमारवाड़-मेवाड़ को जोडऩे के लिए 175 किमी नई रेलवे लाइन बिछेगी | - Map of Marwad-Mawli broad gauge line laying | Patrika News
पाली

मारवाड़-मेवाड़ को जोडऩे के लिए 175 किमी नई रेलवे लाइन बिछेगी

– मारवाड़-मावली ब्रॉडगेज लाइन बिछाने का नक्शा जारी
– 175 किलोमीटर रेलवे लाइन में होंगे 20 रेलवे स्टेशन
– पाली के पांच गांव जुडेंगे इस लाइन से

पालीMar 17, 2017 / 10:57 am

rajendra denok

पाली. मारवाड़-मेवाड़ को ब्रॉडगेज लाइन से जोडऩे की कवायद तेज हो गई है। रेलवे की ओर से 175 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन का नक्शा तैयार किया गया है। इसके अनुसार जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। इस नई रेलवे लाइन पर 20 स्टेशन होगी। इसमें से 6 स्टेशन पाली के होंगे।
केंद्रीय बजट में मारवाड़-मावली आमान परिवर्तन को लेकर 1597 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। इस बजट के मिलने के बाद इस रेलवे लाइन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसे लेकर राजसमंद सांसद हरिओमसिंह राठौड़ को रेल मंत्रालय ने रेलवे लाइन का नक्शा भेजा गया है। जिसे राठौड़ ने पत्रिका को उपलब्ध करवाया है। उनका कहना है कि यह रेलवे लाइन मारवाड़ व मेवाड़ के उद्योग व पर्यटन क्षेत्र को काफी बढ़ावा देगी। 
सिरियारी जैन तीर्थ को भी किया शामिल

इस रेलवे लाइन से सिरियारी के आचार्य भिक्षु समाधि स्थल को देशभर से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। इस कारण इस रेलवे लाइन को 50 किलोमीटर बढ़ाया गया है।
पाली में बनेंगे तीन नए रेलवे स्टेशन

रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए पहले नक्शे में पाली व राजसमंद के 20 गांवों को शामिल किया गया है। इनमें से 15 गांवों में पहले से रेलवे स्टेशन है। इस लाइन पर 5 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे। इसमें पाली के तीन गांव भभाण, बोरीमादा व सिरियारी हैं। जहां रेलवे स्टेशन बनना प्रस्तावित है। अन्य दो स्टेशन मंडावार व भुजरेल होंगे।
उद्योग व पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस रेलवे लाइन से उदयपुर के जिंक सिमेल्टर, राजनगर का मार्बल उद्योग, राजनगर का टायर उद्योग, पाली का कपड़ा उद्योग, श्रीनाथजी का मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, हल्दीघाटी व मारवाड़ के जैसलमेर तक के उद्योग आपस में जुड जाएंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश से मारवाड़ आने वाली ट्रेनों की दूरी कम होगी। भारतीय सेना के लिए जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर जाना आसान होगा।
सबसे पहले पत्रिका ने दी खुशखबरी

मारवाड़-मेवाड़ को ब्रॉडगेज लाइन से जोडऩे के लिए लम्बे समय से मांग चल रही थी। इस सम्बंध में क्षेत्रवासियों को सबसे पहली खुशखबरी राजस्थान पत्रिका ने 30 जनवरी को दी थी। राजस्थान पत्रिका ने बजट से पहले ही क्षेत्रवासियों को इस नई ब्रॉडगेज लाइन के बारे में बता दिया था। इस लाइन से जुडऩे वाले 5 गांवों के बारे में भी बता दिया था।
यह रहेगा रेलवे लाइन का रूट

स्टेशन – दूरी

मारवाड़ जंक्शन – 00

राणावास – 21

फुलाद – 31.50

सिरियारी – 36.50

बोरीमादा – 41.50

भभाण – 50.05
भुजरेल – 60.50

मंडावर – 83

कामलीघाट – 87

देवगढ़ मदारिया – 93.10

दोलजी का खेड़ा – 101.27

कुंवाथल – 106.96

कारा – कमेरी – 114.30

चारभुजा रोड – 121.20
लावा सरदारगढ – 127.15

कुंवारिया – 146.10

सोनियाणा – 151.60

कांकरोली – 160.30

बेजनाल – 168.95

नाथद्वारा – 175

जल्द शुरू होगा कार्य

– रेल मंत्रालय की ओर से मारवाड़-मावली अमान परिवर्तन को लेकर ब्रॉडगेज लाइन का नक्शा मुझे उपलब्ध करवाया गया है। यह लाइन नाथद्वारा तक बिछाई जाएगी। जिसमें 20 स्टेशन होंगे। बजट जारी होते ही दोनों क्षेत्रो को जोडऩे के लिए इस रेलवे लाइन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
– हरिओमसिंह राठौड़, सांसद, राजसमंद

Hindi News / Pali / मारवाड़-मेवाड़ को जोडऩे के लिए 175 किमी नई रेलवे लाइन बिछेगी

ट्रेंडिंग वीडियो