पाली

नई पंचायत समिति में शामिल होने से पहले ही कई ग्राम पंचायतों ने जताई आपत्ति

– इन इन ग्राम पंचायतो ने जताई आपत्ति
– जिला कलक्टर के नाम का तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

पालीOct 31, 2019 / 02:33 am

Rajendra Singh Rathore

नई पंचायत समिति में शामिल होने से पहले ही कई ग्राम पंचायतों ने जताई आपत्ति

मारवाड़ जंक्शन। पंचायत समिति क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायतो को नई पंचायत समिति में शामिल नहीं करने को लेकर जिला कलक्टर के नाम का तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायतें वर्तमान में मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के अधीन आती है। राज्य सरकार ने परिसीमन करने की योजना में प्रस्तावित नई पंचायत समिति सिरियारी में ग्राम पंचायतों को शामिल किया जा रहा है। यह सरासर गलत है। ग्रामीणों ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बगावत का बिगुल बुलंद कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जन हित को ध्यान में रखते हुए परिसीमन किया जाना चाहिए। मारवाड़ जंक्शन में उपखण्ड कार्यालय, तहसील, न्यायालय आदि कार्यालय है। इससे ग्रामीणों को एक ही काम के लिए अलग अलग जगह चक्कर नहीं लगाना पड़े। पंचायत समिति मारवाड़ जंंक्शन से जिला मुख्यालय की दूरी भी कम है। मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 95 हजार मतदाता है। ऐसे में मारवाड़ जंक्शन समिति को दो भागों में बांटना अनुचित है। सवराड़ सरपंच कैलाश मालवीय, धुंधला सरपंच गोपाल सोनी, माण्डा सरपंच नीरू कंवर, वोपारी सरपंच मांगीलाल भादरू, शेखावास सरपंच भवानी कंवर, मुसालिया सरपंच संगीता सीरवी, बोरनड़ी सरपंच पुष्पा राजपुरोहित, सेहवाज सरपंच अनिता मेघवाल, कंटालिया पूर्व सरपंच चुन्नीलाल, शेखावास उपसरपंच रामलाल सीरवी, सज्जन ङ्क्षसह, केवल चंद, घीसू सिंह, तुलसा राम, रतन लाल, पुख राज आदि मौजूद थे।
इन इन ग्राम पंचायतो ने जताई आपत्ति

ग्राम पंचायत धुंधला, सवराड़, माण्डा, शेखावास, मुसालिया, वोपारी, बोरनडी, सेहवाज सहित कंटालिया के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है।

Hindi News / Pali / नई पंचायत समिति में शामिल होने से पहले ही कई ग्राम पंचायतों ने जताई आपत्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.