पाली

आदिवासियों से चहकेगा नक्की झील परिक्रमा पथ

युवक-युवतियां परंपरानुसार चुनेंगे अपने जीवन साथी
आज से भरेगा आदिवासियों का महाकुंभ

पालीMay 04, 2023 / 11:28 pm

Manish kumar Panwar

आदिवासियों से चहकेगा नक्की झील परिक्रमा पथ

माउंट आबू (सिरोही). आदिवासियों की आस्थास्थली ऐतिहासिक नक्की झील परिक्रमा पथ पर पीपली पूनम को लेकर शुक्रवार को आदिवासियों के महाकुंभ को लेकर गरासियों की चहल-पहल बढ़ गई है। गुरुवार को झील में पि्तृ तर्पण, सिरनी प्रसाद, गीत-संगीत आदि रीति-रस्में पूरी की्। मेले का आनंद लेने आदिवासी शहर में खरीदारी को लेकर खासे उत्साहित दिखे।
अलसुबह पहुंच जाएंगे मेले में

क्षेत्र के विभिन्न अंचलों व गुजरात के हजारों आदिवासी रंगबिरंगे परिधानों में सजधजकर मेले में शामिल होंगे। दुर्गम पहाडियों व जंगलों को रौंदते हुए चांदनी रात में नाचते, गाते झूमते हुए माउंट आबू पहुंचेंगे। आदिवासी वेशभूषा के रंगों से नक्की झील परिक्रमा पथ चहक उठेगा।
कई जोड़े बधेंगे परिणय सूत्र में

आदिवासियों के मेल-मिलाप को लेकर मेले में युवाओं की भरमार रहेगी। जहां कई जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर आने वाले कई गरासिया युवक-युवतियां परंपरानुसार अपने जीवन साथी का मेले में चयन करेंगे।
नक्की झील में अदा करेंगे रस्में

मेले में शरीक होने वाले आदिवासी अंचलों से आने वाले मेलार्थी आदिवासी परंपराओं के अनुरुप नक्की झील में स्नान करेंगे। जहां साल भर में दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पितृ तर्पण करने की परंपरागत रस्म अदा करेंगे। वे पहले से तैयारियों में जुटे हैं। आदिवासियों के आवागमन की चहलपहल बढ़ रही है।
होगा आदिवासी नृत्य
हाथों में तीर कमान, लाठियां थामे ढोल थाली की धुन पर चमकीली रंगबिरंगे परिधानों में सजसंवरकर युवक थिरकना शुरू कर देंगे। युवतियों के साथ किए जाने वाले वालर नृत्य की दिन भर धमा चौकड़ी मची रहेगी।

Hindi News / Pali / आदिवासियों से चहकेगा नक्की झील परिक्रमा पथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.