पाली

मौसम गड़बड़ाया : यहां के एक मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, तेज हवा से जीप पर टेंट का स्वागत द्वार गिरा

– बिजली गिरने से पानी की टंकी क्षतिग्रस्त- जीप पर स्वागत द्वार गिरने से मची अफरा-तफरी

पालीJul 15, 2021 / 08:07 pm

Suresh Hemnani

मौसम गड़बड़ाया : यहां के एक मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, तेज हवा से जीप पर टेंट का स्वागत द्वार गिरा

पाली। पाली शहर सहित जिले के कई इलाकों में गुरुवार शाम को मौसम गड़बड़ा गया। इससे बादल छा गए और कुछ जगह बारिश हुई। शहर के निकट मानपुरा भाकरी में कीरों की ढाणी में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे मकान की पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी प्रकार गुंदोज में तेज हवा से टेंट का स्वागत गेट गिर गया, इससे पांच बाइक व एक जीप क्षतिग्रस्त हो गई।
गेट गिरा, बाल-बाल बचे ग्रामीण
गुंदोज. कस्बे के मुख्य बस स्टैण्ड पर चातुर्मास को लेकर टेंट का बड़ा गेट स्वागत द्वार के रूप में लगाया हुआ था। शाम को तेज हवा व बारिश के दौरान लोह का यह गेट गिर गई। इससे पांच बाइक नीचे आ गई। एक जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। गेट को गिरते देख ग्रामीण वहां से दूर भाग गए, इससे वे बच गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गेट को एक तरफ करवाया गया।
बिजली गिरने से दहशत
पाली में आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरुवार शाम को मानपुरा भाकरी के कीरों की ढाणी में एक मकान पर बिजली गिर गई। इससे पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई। गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व सुमेरपुर के कोटड़ा में बिजली गिरने से 22 भेड़ों की मौत हो गई थी, जबकि एक दिन पूर्व खिंवाड़ा के निकट ढेलड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई थी।

Hindi News / Pali / मौसम गड़बड़ाया : यहां के एक मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, तेज हवा से जीप पर टेंट का स्वागत द्वार गिरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.