पाली

अज्ञात शव की पहचान नहीं हुई, लोगों की मदद से अंतिम संस्कार करवाया

-28 नवंबर 2022 की मध्य रात्रि पाली जिले के नाना रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का शव मिला था

पालीDec 01, 2022 / 07:49 pm

Suresh Hemnani

अज्ञात शव की पहचान नहीं हुई, लोगों की मदद से अंतिम संस्कार करवाया

पाली/नाना। पाली जिले के नाना थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं होने पर हिंदू रीति रिवाज से ग्रामीणों की मदद से करवाया अंतिम संस्कार करवाया। गौरतलब है की 28 नवंबर 2022 की मध्य रात्रि नाना रेलवे स्टेशन के समीप सोनागिरी हनुमानजी मंदिर वह कैसवगंज के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का शव मिला था।
शव को लेकर नाना थाना अधिकारी हनुमानराम विश्नोई मय पुलिस जाब्ता ने स्थानीय लोगों की मदद से शिनाख्ती के काफी प्रयास किए पर शव की शिनाख्ती नहीं होने पर नियमानुसार आज नाना थानाधिकारी हनुमान राम विश्नोइ के निर्देशन में शव का पोस्टमार्टम डॉ राजेश कुमार नाना से करवा कर सहायक थाना अधिकारी पुखराज जनवा चौधरी, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार राकेशा, व श्रवण कुमार की मौजूदगी में आज शव का रीति रिवाज के साथ चामुंडेरी के ग्रामीण समाज सेवको की मदद से अंतिम सस्कार कराया।
अंतिम सस्कार में जिसमें सूरज सिंह मैंफावत देवी सिंह मेफावत शेरू सिंह पँवार महावीर सिंह सोढा कैलाश कुमावत विनोद सेन विक्रम सिंह देवड़ा मुकेश कुमार गोविंद दमामी सुरेश कंडारा सहित विभिन्न ग्रामीणों ने शव के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सहयोग दिया।
ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
रानी। रानी उपखंड के भगवानपुरा व जवाली के बीच ट्रेन के आगे कूदकर एक जने ने आत्महत्या कर ली। एएसआई रामलाल परमार ने बताया कि जवाली के दीपाराम कुम्हार ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा सुरेश कुमार उर्फ चुन्नीलाल पुत्र घीसाराम कुम्हार निवासी जवाली, जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह घर से बिना बताए निकल गया। उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Pali / अज्ञात शव की पहचान नहीं हुई, लोगों की मदद से अंतिम संस्कार करवाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.