पाली

PATRIKA STING: यहां मिलीभगत के चलते दिन के उजाले में धड़ल्ले से चल रहा जिस्मफरोशी का कारोबार

राजस्थान में यहां दिन के उजाले में जिस्म का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
 

पालीJun 18, 2018 / 12:26 pm

rajendra denok

PATRIKA STING : यहां मिलीभगत के चलते दिन के उजाले में धड़ल्ले से चल रहा जिस्मफरोशी का कारोबार…..पढे़ पूरी खबर

पाली। पाली-सिरोही राजमार्ग पर सिर्फ 600 रुपए में जिस्म बिक रहा है। पाली से सुमेरपुर तक ऐसे दस ढाबे हैं, जहां जिस्म का कारोबार धड़ल्ले से दिन के उजाले में चल रहा है। यही नहीं पचास से अधिक ढाबों पर अवैध शराब मिल जाएगी।
 

शराब व शबाब का अवैध कारोबार करने वाले ये ढाबा संचालक खुलेआम बोल रहे हैं कि पुलिस को वे हफ्ता पहुंचाते हैं। राजस्थान पत्रिका की टीम की ओर से रविवार को दिन में किए गए स्टिंग में यह काला सच उजागर हुआ।
 

पत्रिका ने जब पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा उनकी जानकारी में नहीं है, यही बात गुड़ा एन्दला थानाधिकारी पर्बत सिंह ने दोहराई। जबकि ढाबा संचालक कह रहे हैं कि पुलिस की उनको पूरी अनुमति है। इन सभी ठिकानों के पत्रिका के पास वीडियो भी है। यह कारोबार पिछले दो साल से चल रहा है।
 

सबसे अधिक ठिकाने गुड़ा एन्दला थाना क्षेत्र में

मुखबिर की इत्तला पर पाली से पत्रिका की टीम रवाना होकर गुंदोज से पहले ओवरब्रिज के निकट पहुंची। यहां दाहिनी तरफ एक ढाबा है। यहां पहुंचने पर ढाबा संचालक से जिस्म के कारोबार की बात की तो पहले उसने ना-नूकर किया। फिर वह 600 रुपए में युवती का जिस्म बेचने को तैयार हो गया। यह युवती उसके ढाबे के पीछे बने एक कच्चे कमरे में छुपाई हुई थी, जिसका रास्ता एक छोटी से बारी से जाता है।
 

पत्रिका टीम यहां के हालात कैमरे में कैद कर रवाना हो गई। यह ठिकाना गुड़ा एन्दला थाना क्षेत्र में आता है। टीम जब वापस पाली की तरफ आई तो कुछ ही दूरी पर बनी एक आलीशान होटल पर जिस्म का कारोबार चलना सामने आया। इस कारोबार में एक नाबालिग भी शामिल मिला। टीम जब तोगावास प्याऊ के निकट एक ढाबे पर पहुंची तो यहां भी जिस्म का कारोबार चलता दिखा।
 

हर ठिकाने पर शराब

पत्रिका ने टीम ने आधा दर्जन ढाबों पर स्टिंग किया तो यह सामने आया कि हर ढाबे पर अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। इसकी कोई रोकटोक नहीं है। यहीं से अवैध शराब खरीदकर वाहन चालक राजमार्ग पर बेसुध होकर वाहन चलाते हैं। इन सभी ढाबा संचालकों का कहना है कि पुलिस उन्हें नहीं रोकती, क्योंकि वे पुलिस की भी सेवा करते हैं। आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब बेचना कानूनी अपराध है। ऐसे धंधे को पनपाने में कोई सहयोग करता है तो वह भी उस मामले में आरोपी बनता है।
 

कई ढाबे तो ऐसे, जहां चाय-पानी भी नहीं

हाइवे पर अवैध शराब व जिस्म के कारोबार के कारण कई ढाबे तो ऐसे है कि वे दिखावटी चाय-पानी का धंधा करते हैं। इन ढाबों पर चाय व खाना नहीं मिलता, लेकिन अवैध शराब व जिस्म मिल जाएगा। पुलिस की नजर में यह होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
 

कार्रवाई करेंगे

राजमार्ग पर जिस्म व अवैध शराब के कारोबार की जानकारी पहले आई थी, इस पर कार्रवाई भी की गई। अब और शिकायत मिली है तो कार्रवाई करेंगे।

– दीपक भार्गव, पुलिस अधीक्षक, पाली।
 

मैं तो नया आया हूं

मैं तो अभी नया आया हूं, मुझे ऐसे कारोबार के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।

– परबत सिंह, थानाधिकारी, गुड़ा एन्दला, पाली।
 

Hindi News / Pali / PATRIKA STING: यहां मिलीभगत के चलते दिन के उजाले में धड़ल्ले से चल रहा जिस्मफरोशी का कारोबार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.