लम्बे समय से थी मांग गौरतलब है कि क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग जवाई पुनर्भरण हेतु क्षेत्र के विधायक जोराराम कुमावत ने विधानसभा में पिछले सत्र में भी मांग रखी थी इसके बाद व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिल कर भी इस योजना को पश्चिमी राजस्थान के हित में स्वीकृत करने की मांग की थी। विधानसभा के इस बजट सत्र में भी विधायक द्वारा जवाई पुनर्भरण के साथ साथ सुरंग चौड़ी करने की पुरजोर मांग रखी थी। इस घोषणा के बाद पश्चिमी राजस्थान में खुशी की लहर है।
‘ जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा’ बजट घोषणा में सरकार द्वारा जवाई पुनर्भरण पर कोई घोषणा नही होने से चर्चा में भी विधायक द्वारा इस मांग को प्रमुखता से उठाया गया और कहा कि जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा है और इसने कई सालों तक जोधपुर को पानी पिलाया है, अब मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि वो इस कर्ज को चुकाए और जनता को लाभ दे।
सदन में मिलकर मुख्यमंत्री का आभार जताया इस योजना के स्वीकृत होने से पाली जालोर सिरोही के लाखों किसान लाभान्वित होंगे और पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा। जिस पर मुख्यमंत्री ने बजट चर्चा पर जवाब देते हुए पूरक घोषणा में ‘सेई बांध की सुरंग को चौड़ा करवाने हेतु 100 करोड़’ की योजना की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर क्षेत्रीय विधायक कुमावत ने सदन में मिलकर मुख्यमंत्री का आभार जताया। सेई बांध का पानी सुरंग के माध्यम से जवाई बांध में आता है। ज्यादा बरसात होने पर सुरंग में पानी कम आता है और अधिशेष जल व्यर्थ बह कर गुजरात चला जाता है।
योजना के अमल में आने के बाद सुरंग चौड़ी होने से ज्यादा मात्रा में पानी सुरंग के माध्यम से जवाई बांध में आएगा। जिससे गुजरात बहकर जाने वाला पानी बचेगा और जवाई बांध में पानी की आवक बढ़ेगी। जिससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या कम होगी और किसानों को भी पर्याप्त पानी मिलेगा। इस घोषणा पर क्षेत्रवासियों में मुख्यमंत्री और विधायक का आभार जताया है।