पाली

Pali News: ऐसा क्या हुआ कि जंगली बिल्ली के बच्चों को देखकर डर गए ग्रामीण, मौक पर पहुंचे रेंजर-सहायक वनपाल

Pali News: वन्यजीव प्रेमी विरमदेवसिंह सोनिगरा, अभिमन्युसिंह फालना ने बताया कि जंगल में मुश्किल से दिखाई देनी वाली इस जंगली बिल्ली के खेत में एक साथ तीन बच्चे जन्म देना आश्चर्य से कम नहीं है।

पालीOct 01, 2024 / 03:02 pm

Rakesh Mishra

Pali News: जवाई-देसूरी लेपर्ड कंजर्वेशन अरण्य सरहद क्षेत्र के खेत में जंगली बिल्ली ने तीन बच्चों को जन्म दिया। लेपर्ड शावक जैसे बच्चे देख ग्रामीण भयभीत व असमंजस में पड़ गए। सूचना पर बाली रेंजर महेन्द्रपालसिंह व सहायक वनपाल नरेन्द्रसिंह सोनिगरा वनकार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे तथा जंगली बिल्ली के बच्चे होने की पुष्टि की।
बिल्ली कहीं चली गई थी। ऐसे में उसके आने का इंतजार करने को लेकर पाबंद किया और ग्रामीणों को सावधानी रखने की सलाह दी। ज्ञात रहे दांतीवाड़ा व भीटवाड़ा क्षेत्र में लेपर्ड हमले की घटना होने से ग्रामीण भयभीत हैं। वन्यजीव प्रेमी विरमदेवसिंह सोनिगरा, अभिमन्युसिंह फालना ने बताया कि जंगल में मुश्किल से दिखाई देनी वाली इस जंगली बिल्ली के खेत में एक साथ तीन बच्चे जन्म देना आश्चर्य से कम नहीं है।
जंगली बिल्ली या दलदल बिल्ली जिसका वैज्ञानिक नाम फीलिस चाउस है। जंगली बिल्ली एक मध्यम आकार की स्तनधारी प्राणी है। जो भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्वी एशिया और दक्षिणी चीन क्षेत्रों में मिलती है। सामान्यतया एक या दो बच्चे जन्म देती है। वनकार्मिकों की मानें तो अरण्य सरहद खेतों में खड़ी घास बीच बच्चों को जन्म देती है और एक पखवाड़े दौरान जगह बदल देती है।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: राजस्थान में अगले 4 दिन तक बरसात होगी या नहीं, IMD का नया अलर्ट जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Pali / Pali News: ऐसा क्या हुआ कि जंगली बिल्ली के बच्चों को देखकर डर गए ग्रामीण, मौक पर पहुंचे रेंजर-सहायक वनपाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.