14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

video…Jawai Dam Recharge…जाने कैसे अरावली की वादियों से होकर जवाई बांध तक पहुंचेगा पानी

जवाई में दो बांध से कैसे पहुंचेगा पानी, छह घंटे में बनाया मॉडल जनता के देखने के लिए पंचायत भवन में रखा जवाई बांध का मॉडल2554 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति हो चुकी जारीटनल, पाइप लाइन, प्रेशर पाइप लाइन व नदी से पहुंचेगा जवाई बांध तक पानी

Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jun 10, 2023

पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा जवाई बांध पुनर्भरण के लिए उदयपुर के कोटड़ा में बुझा व चक सांडमारिया दो बांध बनाए जाने हैं। इन बांधों से 71 किलोमीटर का सफर तय कर पानी जवाई बांध तक पहुंचेगा। इन दो नए बांधों के लिए 2554 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। साबरमती नदी पर बनने वाले चक सांडमरिया व सेई नदी पर बनने वाले बुझा बांध से किस तरह पानी जवाई बांध तक आएगा। बांध में कितना पानी रहेगा। इसका एक मॉडल तैयार किया गया है, जो जवाई बांध के पंचायत भवन में रखा गया है। इसे 30 जून तक देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के समय जिला कलक्टर ने जवाई बांध पुनर्भरण का मॉडल बनाने को कहा था। जवाई बांध पंचायत समिति सदस्य जयनारायण सीपा ने बताया कि विभाग की ओर से तत्काल मॉडल नहीं बनाए जाने का कहने पर उन्होंने मात्र 6 घंटे में जवाई पुनर्भरण योजना का मॉडल तैयार किया था। इस जीवंत मॉडल में बताया गया है कि किस तरह से पानी टनल, पाइप लाइन और नदी से होते हुए जवाई बांध तक पहुंचेगा। बांधों का स्वरूप कैसा होगा और कितना पानी उनमें एकत्रित होगा।
6284 एमसीएफटी होगी दोनाें बांधों की क्षमता
सेई नदी पर बनने वाले बांध की क्षमता 2363.27 एमसीएफटी होगी। इसके लाइव स्टोरेज में 2054.44 एमसीएफटी पानी रहेगा। वहीं साबरमति नदी पर बनने वाले बांध की क्षमता 3921.02 एमसीएफटी होगी। लाइव स्टोरेज में 2807.18 एमसीएफटी पानी रहेगा। बुझा बांध से पहाड़ी में टनल 5.82 किलोमीटर, बुझा बांध से पंप हाउस टनल 7.42 किलोमीटर, साबाफली भूला से वाया वालोरिया की लंबाई 15.12 किलोमीटर प्रेशर पाइप लाइन, वालोरिया से रोहिडा, रामपुरा, बसंतगढ़, अजारी, कुडाल, पिंडवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र व सादलवा से विरमपुरा होकर जवाई बांध में पानी आएगा। चक सांडमारिया बांध से जवाई बांध की दूरी 71 किलोमीटर होगी।
कार्यादेश का इंतजार
जवाई बांध पुनर्भरण के लिए कम्पनियों की ओर से आवेदन कर दिया गया है। इसमें अभी तक हैदरबाद की एक कम्पनी से सबसे कम राशि भरी है। इन बांधों के निर्माण का कार्यादेश जारी होने के बाद 42 माह में कार्य पूरा करना होगा।
इतना अपवर्तित होगा पानी
जवाई बांध की कुल क्षमता 7327 एमसीएफटी है। नए बनने वाले दोनों बांधों से जवाई बांध में 4852.98 एमसीएफटी पानी अपवर्तित होगा।
इतने गांवों व शहरों का मिटेगा जल संकट
10 शहर: पाली, रोहट, जैतारण, सुमेरपुर, बाली, देसूरी, सोजत, रायपुर, मारवाड़ जंक्शन, सिरोही का शिवगंज शहर
560 गांव पाली जिले के
178 गांव सिरोही की शिवगंज तहसील के
इतनी भूमि आएगी डूब क्षेत्र में
8 ग्राम पंचायत कोटड़ा तहसील के 16 गांवों की
1864.02 हेक्टेयर भूमि आएगी डूब क्षेत्र में
…………………………………..
30 जून तक मॉडल को रखा प्रदर्शनी के लिए
सरपंच पुष्पा देवी ने बताया कि जवाई बांध ग्राम पंचायत की ओर से बनाए गए मॉडल को आम जनता के देखने के लिए शनिवार से 30 जून तक सुबह 10:30 से शाम 6 बजे तक पंचायत परिसर के राजीव गांधी सेवा केंद्र में रखने का निर्णय किया गया है। जिसे आमजन देख सकेंगे।
फोटो कैप्शन। जवाई बांध ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पा देवी एवं पंचायत समिति सदस्य जयनारायण सीपा सहित परिवार मॉडल का अवलोकन करते हुए।