
पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में स्थित जवाई बांध का विहंगम नजारा। फोटो : प्रताप डी परमार
पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध जवाई एक बार फिर छलकने को आतुर है। वर्ष 1957 में बनकर तैयार हुए इस बांध के 66 साल में महज आठ बार गेट खोलने पड़े। इस बार बांध में बिपरजॉय तूफान आने पर जल आवक शुरू हुई, जो मानसून की बरसात चलने से अब तक जारी है। अरावली की वादियों में अब एक झमाझम बरसात होते ही बांध के 9वीं बार गेट खुल सकते हैं। 61.25 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में अभी करीब 55 फीट पानी है।
1.25 फीट बढ़ाया गया था गेज
जवाई बांध का निर्माण पहले 60 फीट तक किया गया था। उस समय बांध में 7000 एमसीएफटी पानी आता था। इसके बाद वर्ष 1973 में अतिवृष्टि हुई। बांध में तेजी से पानी आया और गेट खोलने पड़े। इस पर बांध की क्षमता को 1.25 फीट बढ़ाया गया। इससे बांध की क्षमता 7327.50 एमसीएफटी हो गई।
इनका कहना है
जवाई बांध में इस बार पानी की आवक अच्छी हुई है। बांध में अभी सेई बांध से पानी आ रहा है। बांध अभी अपनी पूरी भराव क्षमता से महज 6.25 फीट ही खाली है।
गंगाराम, अधिशासी अभियंता, जवाई बांध
एक नजर में जवाई बांध से पानी की निकासी
1-वर्ष 1973 में 1924.05 मिमी बरसात होने पर 31 अगस्त को बांध के गेट बांध में 59.80 फीट पर खोले गए। 23 हजार 420 मिलयन घन फीट पानी निकाला। गेट 12 सितम्बर तक खुले रहे।
2-वर्ष 1990 में 1226.40 मिमी बरसात होने पर 12 अगस्त को बांध के गेट बांध में 60.05 फीट पर खोले गए। 4632.59 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 1 अक्टूबर तक खुले रहे।
3-वर्ष 1992 में 975.60 मिमी बरसात होने पर 11 सितम्बर को बांध के गेट बांध 61 फीट पर खोले गए। 1721.09 मििलयन घन फीट पानी निकाला। गेट 27 अक्टूबर तक खुले रहे।
4-वर्ष 1993 में 709 मिमी बरसात होने पर 17 जुलाई को 59.50 फीट पर बांध के गेट खोले गए। 1702 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 10 अगस्त तक खुले रहे।
5-वर्ष 1994 में 766 मिमी बरसात होने पर 22 सितम्बर को गेट बांध में 61.25 फीट पानी पर खोले गए। 1117 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 10 अक्टूबर तक खुले रहे।
6-वर्ष 2006 में 1068.50 मिमी बरसात होने पर 19 अगस्त को बांध के गेट बांध में 59 फीट पर खोले गए। 6275 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 2 अक्टूबर तक खुले रहे।
7-वर्ष 2016 में 1020 मिमी बरसात होने पर 27 अगस्त को बांध के गेट 59.20 फीट पर खोले गए। 4423 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 22 अक्टूबर तक खुले रहे।
8-वर्ष 2017 में 905 मिमी बरसात होने पर 27 जुलाई को गेट बांध में 59.75 फीट पानी पर खोले गए। 7118.66 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 11 अक्टूबर तक खुले रहे।
जवाई की वर्तमान िस्थति
878 एमएम बरसात हो चुकी है अभी जवाई बांध पर
13 गेट है जवाई बांध के
150000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है जवाई से एक साथ 13 गेट खोलने पर
50 गुणा 16.15 फीट का है हर दरवाजा
1965 एमसीएफटी पानी चाहिए अभी बांध को पूरा भरने के लिए
Published on:
30 Jul 2023 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
