उन्होंने पाली जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाकर तैयारी करने, कृषि क्षेत्र के लिए दिन में ही विद्युतापूर्ति करने और अघोषित कटौती को कम करने के निर्देश दिए। कृषि कनेक्शनों की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया। सुमेरपुर क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बा.बापू अभियान तथा वन विभाग की ओर से औषधिय पौधा वितरण अभियान की जानकारी ली। नगर पालिका सुमेरपुर एवं तखतगढ़ द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इन्दिरा रसोई योजना को लेकर निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंश दीप ने मंत्री को फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में बताया।
कांग्रेस नेता रंजू रामावत ने पेयजल समस्या के बारे में बताया। उप प्रधान गजेन्द्रसिंह ने क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में बताया। प्रभारी मंत्री ने उपखंड क्षेत्र में कोविड प्रबंधन एवं ऑक्सीजन बेड व्यवस्था जानी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, उपखण्ड अधिकारी रिषभ मण्डल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शक्तिसिंह भाटी, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारण आदि मौजूद थे।