scriptIMD Rain Alert : मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट, झमाझम होगी बारिश | IMD Rain Alert : Pali, Jalore and Sirohi to get rain from July 5 | Patrika News
पाली

IMD Rain Alert : मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट, झमाझम होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 2 जुलाई को उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी होने की संभावना है।

पालीJul 02, 2024 / 06:01 pm

जमील खान

Pali News : पाली. उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मानसून आने वाला है। इस क्षेत्र में 4-6 जुलाई के बीच बरसात होने के साथ मानसून पहुंचने की प्रबल संभावना है। मानसून के आने पर झमाझम बरसात होगी और नदियां इठलाती हुई बहेगी। बांधों में पानी की आवक होगी। उधर, पाली जिले में सोमवार को धूप-छांव के कारण तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात का तापमान 26 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के अनुसार 2 जुलाई को उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में 3-4-5 जुलाई को बारिश होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उधर, 4 से 6 जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा मानसून के पहुंचने की प्रबल संभावना है।
मेघ करेंगे गर्जना
मौसम केन्द्र की ओर से पाली, जालोर व सिरोही जिले में 5 जुलाई तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तीनों जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। बरसात या तेज हवा को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

Hindi News/ Pali / IMD Rain Alert : मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट, झमाझम होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो