पाली

Weather Alert: बस इतने दिन करें इंतजार, फिर शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर, इस स्पीड से चलेगी हवा

पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर में 13 व 14 जून को मेघ गर्जन, वज्रपात व हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है

पालीJun 11, 2023 / 03:06 pm

Rakesh Mishra

पाली। प्रदेश में आने वाले चार-पांच दिन तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 14 जून को उदयपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का एक और अलर्ट जारी, 60 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, फिर बरसेंगे बादल


उधर, पाली में शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केन्द्र की ओर से पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों के लिए आगामी दो दिन तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर में 13 व 14 जून को मेघ गर्जन, वज्रपात व हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जालोर, जैसलमेर व बाड़मेर भी मेघ गर्जन, वज्रपात व 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

यह भी पढ़ें

अब तक जमकर हो चुकी है बारिश, जानिए मानसून में कितनी होगी झमाझम, मौसम विभाग ने किया ऐसा ऐलान



न्यूनतम तापमान बढ़ा

पाली जिले में अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आई। वहीं न्यूनतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 28 पर पहुंच गया। गर्मी के कारण दोपहर के समय लोग बहुत कम घरों से बाहर निकले। तापमान में बढ़ोतरी के कारण रात के समय भी लोगों को राहत नहीं मिली।

Hindi News / Pali / Weather Alert: बस इतने दिन करें इंतजार, फिर शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर, इस स्पीड से चलेगी हवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.