पाली

माफिया नहीं चुक रहे कोई मौका, श्मशान की भूमि से भी ले गए बजरी, आक्रोश, शव के साथ नदी में प्रदर्शन

– श्मशान में लगी बजरी की पाल भी खोदकर ले गए- प्रदर्शन कर प्रशासन व पुलिस पर लगाया आरोप

पालीApr 28, 2021 / 07:43 pm

Suresh Hemnani

माफिया नहीं चुक रहे कोई मौका, श्मशान की भूमि से भी ले गए बजरी, आक्रोश, शव के साथ नदी में प्रदर्शन

पाली/रायपुर मारवाड़। प्रदेश की जनता एक तरफ कोरोना का सामना कर रही है, वहीं बजरी माफिया कोई मौका बजरी खनन का नहीं चूक रहे हैं। रायपुर मारवाड़ की लूनी नदी में बजरी माफिया श्मशान भूमि से बजरी खोदकर ले गए। बुधवार को शव के अंतिम संस्कार के लिए एक समाज के लोग यह देख भडक़ गए। उन्होंने शव के साथ प्रदर्शन किया और पुलिस व प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार रायपुर की लूनी नदी में गाछा समाज का श्मशान है। बुधवार को समाज के किसी व्यक्ति की मौत होने पर समाज के लोग शव कंधे पर लेकर नदी स्थित श्मशान पर गए। यहां श्मशान पर लगी बजरी की पाल को भी बजरी माफिया खोदकर ले गए। ये देख वे भडक़ गए। उन्होंने प्रदर्शन किया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, इसमें पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि रात दिन नदी में अवैध बजरी खनन चलता है, बाजार से ट्रैक्टर बजरी लेकर निकलते है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता। बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया और प्रशासन से बजरी की पाल वापस लगाने की मांग की।

Hindi News / Pali / माफिया नहीं चुक रहे कोई मौका, श्मशान की भूमि से भी ले गए बजरी, आक्रोश, शव के साथ नदी में प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.