पाली

बेटी को मोबाइल दिलाने की बात पर उलझे पति-पत्नी, हुआ ऐसा झगड़ा कि पत्नी की हो गई दर्दनाक मौत

गांव में दम्पती के आपसी झगड़े में पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। इससे पत्नी की मौत ( wife murdered by husband ) हो गई। पुलिस ( pali police ) ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। ( pali crime news )

पालीDec 25, 2019 / 05:21 pm

abdul bari

रायपुर मारवाड़/पाली.
सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुरा गांव में दम्पती के आपसी झगड़े में पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। इससे पत्नी की मौत ( wife murdered by husband ) हो गई। पुलिस ( pali police ) ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।

यह है पूरा मामला ( pali crime news )

सेेदड़ा थानाधिकारी प्रेमाराम विश्नोई के अनुसार सबलपुरा गांव में पांचूराम रैगर अपनी पत्नी सवीता (40) चार बेटियों व एक बेटे के साथ रहता था। पांचूराम मुम्बई में मजदूरी करता था। सोमवार को वह मुम्बई से लौटा। सोमवार रात को उसकी 17 वर्षीय बेटी पूजा मोबाइल पर गेम खेल रही थी। इसके लिए उसने पुत्री को टोका। पत्नी द्वारा पुत्री को मोबाइल दिलाने की बात पर नाराजगी जताई। इस दौरान दम्पती उलझ गए।

पांचूराम को हिरासत में लिया… ( husband murdered his wife )

झगड़े के दौरान पति पांचूराम ने पत्नी से मारपीट कर दी। इस दौरान पत्नी सवीता के सिर पर चोट लग गई। वह घायल हो गई। देवर जगदीश व उसकी बेटी रात में घायल सवीता को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल ले गए। जहां उसका दम टूट गया। मंगलवार को सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पांचूराम को हिरासत में लिया।

आरोपी ने कही ये बात…


मृतका के भाई ब्यावर के गणेशपुरा निवासी रोशनलाल रैगर की रिपोर्ट पर पुलिस ने पांचूराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, आरोपी का कहना है कि आपसी झगड़े में उसकी पत्नी नीचे गिर गई थी। इससे उसे चोट लगी। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें…

लापता की तलाश में शक होने पर पुलिस ने खाली कराया कुंआ, सभी रह गए हैरान, पत्थर से बंधा मिला शव…


बेटी को मोबाइल दिलाने की बात पर उलझे पति-पत्नी, हुआ ऐसा झगड़ा कि पत्नी की हो गई दर्दनाक मौत

6 साल की मासूम से बलात्कार व हत्या के आरोपी के खिलाफ चालान पेश, कोर्ट में भारी पुलिस बल रहा तैनात

Hindi News / Pali / बेटी को मोबाइल दिलाने की बात पर उलझे पति-पत्नी, हुआ ऐसा झगड़ा कि पत्नी की हो गई दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.