पाली

कोरोना में सेवा करने पर बांधा ‘सेहराÓ

सेवा सम्मान के लिए कर्तव्य भाव से करते हैं : पुराणिक

पालीAug 21, 2021 / 08:45 pm

Rajeev

कोरोना में सेवा करने पर बांधा ‘सेहराÓ

पाली. सेवा कार्य महान है। नर सेवा नारायण सेवा है। हम सेवा सम्मान के लिए नहीं कर्तव्य भाव से करते है। यह बात सेवा भारती के अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री विजयराव पुराणिक ने शनिवार को मंडिया रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सेवा भारती की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं के सेवा कार्यों व भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से हम कोरोना की पहली व दूसरी लहर के प्रसार को रोकने में सफल रहे है।
समारोह में बाल संस्कार केंद्र की बहनों ने दीप मंत्र बोला। सेवा भारती के सह प्रांत मंत्री विजयसिंह माली ने सेवा भारती की गतिविधियों के बारे में बताया। जिलाध्यक्ष किरण पोरवाल, जिला सहमंत्री राजेन्द्र लखेरा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले ने कहा कि सेवा नर से नरोत्तम बनाती है। अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक सुरेश माथुर ने की।
इनका किया सम्मान
सम्मान समारोह में कोरोना काल में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं रोटी बैंक, महावीर इंटरनेशनल, रेडक्रॅास सोसाइटी, सेवा समिति, रोटरी क्लब, केमिस्ट एसोसिएशन, जेसीआई, सीइटीपी, रामदेव सेवा समिति, मुनिसुव्रत समिति, गुरु पुष्कर समिति, जैन युवा संगठन, राधा स्वामी सत्संग व्यास, रामरसोड़ा के प्रतिनिधियों का अतिथियों के साथ जिला संघ चालक नेमीचंद अखावत आदि ने शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व भारत माता की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। जिला सहमंत्री राजेन्द्र लखेरा ने आभार जताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिव लहरी, सेवा भारती राजस्थान के संगठन मंत्री मूलचंद सोनी, मंत्री राधेश्याम शर्मा, जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री स्वरुपदान, जयपुर प्रांत संगठन मंत्री द्वारिका प्रसाद, विभाग प्रचारक विपुल कुमार, पारसमल लखारा, कमल गोयल, विजयराज बंब आदि मौजूद थे।

Hindi News / Pali / कोरोना में सेवा करने पर बांधा ‘सेहराÓ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.