पाली

हैड कांस्टेबल का शव गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया रवाना, सम्मान में बंद रहा बाजार, आंखें हुई नम

– सडक़ हादसे में हैड कांस्टेबल सहित तीन जनों की मौत का मामला

पालीJul 14, 2021 / 09:07 pm

Suresh Hemnani

हैड कांस्टेबल का शव गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया रवाना, सम्मान में बंद रहा बाजार, आंखें हुई नम

पाली/बर मारवाड़। पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के लालपुरा घाटे में मंगलवार रात को ट्रेलर की चपेट से जान गंवा चुके सेंदड़ा थाने के हैड कांस्टेबल रोहिताश मीणा का शव सम्मान के साथ उनके पैत्तृक गांव के लिए रवाना किया गया।
सुबह पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, पुलिस उपाधीक्षक जैतारण सुरेश कुमार, थाना अधिकारी मनोज कुमार सामरिया ने रोहिताश मीणा के पार्थिव देह को पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम सलामी दी। इससे पूर्व बर अस्पताल में रायपुर थाना प्रभारी मनोज राणा व समस्त स्टाफ ने जवान को पुष्प अर्पित कर नमन किया। ग्राम पंचायत सेंदड़ा की ओर से सरपंच रतन सिंह भाटी ने पुष्प चक्र अर्पित किए। ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बाद में शव को ग्राम पंचायत मुख्यालय के सामने ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जवान के पार्थिव देह को देखकर सभी की आंखें नम हो गई। व्यापारियों ने मुख्य बाजार बंद रहा रखा। तिरंगे में लिपटे शव को बुधवार सुबह सशस्त्र सलामी देकर एम्बुलेंस से गांव द्वारपुरा जिला अलवर थानागजी के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि मंगलवार रात्रि को सडक़ हादसे में हैड कांस्टेबल सहित दो अन्य चालकों की मौत हो गई थी।
दोनों ट्रक चालकों के शव भी परिजनों को सौंपे
हादसे में हैड कांस्टेबल के साथ ट्रक चालक बाड़मेर जिले के कुण्डावा धोरीमन्ना निवासी 40 वर्षीय पीराराम पुत्र चोखाराम जाट व जोधपुर के सूरसागर थाने के कालीबेरी निवासी 36 वर्षीय हेमसिंह पुत्र भंवरलाल माली की भी मौत हो गई थी। उनके शव भी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
दो बार कोरोना को मात दी, सडक़ हादसे से हारा जीवन
सेन्दड़ा थाना साथी कर्मचारियों ने बताया कि मृतक हैड कांस्टेबल रोहिताश मीणा दो बार कोरोना पॉजिटिव आया था, लेकिन पॉजिटिव आने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा, कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गया था। दो बार पॉजिटिव आने से कमजोरी ज्यादा होने पर एक माह के मेडिकल अवकाश पर घर चला गया था। सोमवार को पुन: ड्यूटी जवॉइन की थी और मंगलवार को देर रात सडक़ हादसे में जान से हार गया।
दो माह पूर्व पिता की मौत
मृतक हैड कांस्टेबल रोहिताश मीणा के पिता की 3 माह पूर्व सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। 3 महीने बाद बेटा भी सडक़ हादसे से काल का ग्रास बन गया।
कुछ माह पूर्व में ही हुआ था प्रमोशन
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल बना आनंदपुर कालू से ट्रांसफर होकर सेंदड़ा थाने में हैड कांस्टेबल की ड्यूटी ज्वाइन की थी।

Hindi News / Pali / हैड कांस्टेबल का शव गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया रवाना, सम्मान में बंद रहा बाजार, आंखें हुई नम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.