पाली

Hariyalo Rajasthan Campaign: 35 किलोमीटर में लगेंगे 20 हजार पौधे…गाजे-बाजे से शुभारंभ

पाली जिले के जैतपुर गांव में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

पालीJul 03, 2024 / 08:37 pm

Suresh Hemnani

पाली जिले के रोहट क्षेत्र के जैतपुर गांव में बुधवार को हरियालो राजस्थान अ​भियान के तहत पौधरोपण करते अ​धिकारी व अन्य अति​थि।

राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को पाली जिले के रोहट उपखण्ड के जैतपुर से पुख्तारी गांव तक सड़क किनारे पौधरोपण का आगाज हुआ। मोहनलाल सायरचन्दकवाड चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जैतपुर बालोतरा मार्ग पर 35 किलोमीटर तक 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणों के नाम ट्री-गार्ड पर लगाकर पौधारोपण की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जैतपुर में राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान के तहत मोहनलाल सायरचन्दकवाड चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत समारोह पूर्वक की गई। जिसको संबोधित करते हुए ट्रस्ट के शांतीलालकवाड ने कहा कि इस पूरे विश्व में हीटवेव चली है, प्रकृति अपना रूप दिखा रही है, तपती धरती जंगल धधक रहे है, गर्मी में वातारण खराब कर दिया है। यहां पर पेड़ लगेंगे तो सभी को फायदा मिलेगा। साथ ​ही इस धरती को भी फायदा मिलेगा। उपखंड अधिकारी अशोक विश्नोई ने कहा कि जीवन के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी आई, इसके पीछे भी वृक्ष नहीं होने के कारण आक्सीजन की कमी आई है। उन्होने मां अमृता देवी को उदाहरण देते हुए ग्रामीणों से कहा सभी मिलकर इस वृक्षों की रक्षा कर इनको बड़ा करने में सहयोग करें। मोहनलाल सायरचन्दकवाड चेरिटेबल की ओर से जैतपुर से पुख्तारी तक बुधवार को 20 हजार पौधे मय ट्री गार्ड के लगाने का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण भूरिया ने भी संबोधित किया।

ये रहे मौजूद

हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में मोहनलाल सायरचन्दकवाड चेरिटेबल ट्रस्ट के शान्तीलाल कवाड, सोहन कवाड, भगवानलाल कवाड, उपखंड अधिकारी अशोक विश्नोई, तहसीलदार प्रकाश पटेल, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार हडमानराम भील, कांग्रेस नेता महावीर सिंह राजपुरोहित, समाजसेवी गौतम त्रिवेदी, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण भूरिया, सरपंच प्रकाश परिहार, अर्जुन सिंह राजपुरोहित, वागाराम विश्नोई, गिरधारी सिंह, श्रवणदान चारण, जयन्तिलाल कवाड, घीसुसिंह राजपुरोहित, अमरसिंह राजपुरोहित, रणछोडराम, भंवरराम विश्नोई, लाडूराम ढाका, जीवाराम विश्नोई, खुदाबक्श पठान, भगवानचंद कवाड, जोगाराम मेघवाल, नाथुदान चारण, मानदान चारण, अशोक विश्नोई, नारायण विश्नोई, राकेश वैष्णव, रामलखन, हेड़ कांस्टेबल स्वरूपराम सहित ग्रामीण मौजूद थे।

20 हजार पौधे मय ट्री गार्ड लगाए जाएंगे

राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान के तहत मोहनलाल सायरचन्दकवाड चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर सेजैतपुर से पुख्तारी तक बुधवार को 20 हजार पौधे मय ट्री गार्ड लगाने का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत रोहट चौराई क्षेत्र मे सभी जगहाें पर पौधोरापण किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में रोहट चौराई क्षेत्र के पूरी तरह से हरा भरा हो जाएगा।

पौधों की देखरेख के लिए टीम लगाई

ट्रस्ट की ओर से रोहट क्षेत्र में पौधारोपण करने के लिए दो ट्रैक्टर नए मय ट्रोली के खरीदे गए। इसके साथ ही एक गड्डे खोदने की मशीन भी खरीदी गई। जिससे गढ्ढे खोद कर उसमें पौधारोपण किया जा सके। इसके साथ पौधों के लिए खाद व अन्य आवश्यक सामग्री भी खरीद कर लाई गई। इसके अलावा पौधों की देखरेख के लिए 10 युवक मजदूर लगाए गए हैं। जो पौधारोपण के बाद रोजाना उसकी देखरेख व समय-समय पर सारसभांल का कार्य करेंगे।

Hindi News / Pali / Hariyalo Rajasthan Campaign: 35 किलोमीटर में लगेंगे 20 हजार पौधे…गाजे-बाजे से शुभारंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.