प्रोजेक्ट संयोजक पुनीत जीरावला व मनोज बम्ब ने बताया कि जेसीआई पाली डायनेमिक की ओर से अभी तक 15000 पौधे लगाए गए है। इनमे से महात्मा गांधी सुल्तान विद्यालय में 2000 व भंसाली कन्या महाविद्यालय में 3500 पौधे लगाए गए थे। जिनमें से अधिकांश अब वृक्ष बन चुके है। सचिव अरिहंत सुन्देचा ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष विनय बम्ब की मार्गदर्शन में पौधरोपण किया जा रहा है।
ये रहे अतिथि
जेसीआई सदस्य ललित मालू ने बताया कि अतिथि जिला कलक्टर एलएन मंत्री, जिला वन अधिकारी पी. मुरुगन, यूआईटी सचिव पूजा सक्सेना, क्षेत्रीय अधिकारी आरएसपीसीबी राहुल शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सैयद रज्जाक अली, एसडीएम अशोक बिश्नोई, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, सीईटीपी सचिव अरुण जैन, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, एसबीआई बैंक के सहायक प्रबंधक रामस्वरूप सुथार, मुख्य प्रबंधक रामकेश मीणा, प्रबंधक मानव संसाधन राहुल शर्मा, बांगड़ महाविद्यालय प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राजपुरोहित, कमल गोयल, विजयराज बंब, मदन मोहन राठी , रविमोहनभूतडा आदि रहे। जिनका संस्था की ओर से स्वागत किया गया।
नृत्य नाटिका पेश कर दिया संदेश
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें वर्ष 2024 की जीवन शैली को दर्शाया गया। उसमे बताया कि प्रकृति का संरक्षण नहीं किया तो 2050 में हमारी क्या स्थिति होगी? इस मौके अध्यक्ष धीरज मुंदडा, कोषाध्यक्ष नवरततन सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष अनिल गादिया, निमित लश्करी, पंकज दुबे, सोहन सिंह, धर्मेंद्र खत्री, राजेश चौधरी, किशोर माहेश्वरी, अमित अग्रवाल, अक्षय डागा, जेसी लेडी विंग की सविता मुंद्डा, भानु सुंदेशा, रेनु बम्ब, शीतल दाधीच, संगीता कवाड आदि ने सहयोग किया।