पाली

video…हर घर में बनी सेवइयां, खुशी से चहकते रहे लोग

ईद पर मस्जिदों में अदा की नमाजगले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई
मुस्लिम मोहल्लों में रहा मेले सा माहौल

पालीJun 05, 2019 / 09:02 pm

Rajeev

video…हर घर में बनी सेवइयां, खुशी से चहकते रहे लोग

पाली. रमजान में भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की बारगाह में सिर झुकाने वाले अकीदतमंदों को बुधवार को ईद का तोहफा मिला तो वे खुशी से झूम उठे। ईद की खुशी में सुबह जल्दी उठकर तैयार हुए और इसके बाद निकल पड़े अल्लाह के सामने सिर झुकाने। अल्लाह के बंदों ने नए कपड़े पहनकर और सिर पर टोपी लगाकर मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की। इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर और मुसाफाह लेकर ईद की मुबारकबाद पेश की। परिजनों और मित्रों के साथ बैठकर सेवइयों और खीर का स्वाद चखा।
शहर के मस्तान बाबा स्थित इदगाह पर मौलाना दानिश कफील ने ईद की नमाज अदा करवाई। यहां तकरीर करते हएु उन्होंने ईद को नमाज का इनाम बताते हुए हर जरूरतमंद की मदद करने और उसे भी खुशियों में शामिल करने का पैगाम दिया। ईद की नमाज के बाद खुत्बा पढ़ा गया। मुस्लिम समाज व राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के साथ मुस्लिम भाइयों ने मौलाना की दस्ताबंदी की। इसके साथ ही शहर की सभी मस्जिदें में भी ईद की नमाज अदा की गई।
बांटी ईद की खुशी
नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे के घर जाकर मुबारकबद पेश की। जिला मुस्लिम समाज के सदर हाजी तारा बाबू, सचिव सैय्यद मुख्तियार अली चूड़ीगर, शकील अहमद नागौरी, जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस के सह मीडिया प्रभारी मोइन अहमद नागौरी, प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के अयूब गुडलक, अनवर अली भाटी, आलम कुरैशी , जन्नत खोखर, खातून बानो आदि ने अल्लाह के बंदों को मुबारकबात दी।
ईदी पाकर खिला चेहरा
ईद की नमाज अदा करने के बाद बच्चों ने बड़ों को मुबारकबात पेश की तो उन्हें ईदी दी गई। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों के साथ युवाओं ने प्यारा चौक, नाडी मोहल्ला आदि स्थानों पर सजे हाट बाजार में व्यंजनों का लुत्फ उठाया। झूलों का आनन्द लिया।
फहराया तिरंगा, गाया राष्ट्र गान
नाडी मोहल्ला चौक में ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। इससे जुड़े मोहसिन खत्री ने बताया कि गल्फ देशों में ईद की नमाज के बाद राष्ट्र गीत गाया जाता है। इसी तर्ज पर हमारे यहां भी आयोजन किया गया। इस मौके ईद की मुबारकबाद देने के बाद मुस्लिम भाइयों ने जय हिंद का नारा लगाया। कार्यक्रम में पार्षद विनोद मोदी, मुस्लिम समाज प्रवक्ता शकील अहमद नागौरी, कांग्रेस आइटी सेल के आमीन अली रंगरेज, जाहिद गौरी, मुश्ताक गौरी, जावेद गौरी, डॉ. रफीक खिलजी, अनवर खत्री, आमीन गौरी आदि मौजूद थे।

Hindi News / Pali / video…हर घर में बनी सेवइयां, खुशी से चहकते रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.