script10 Rupees Coin: 10 रुपए के सिक्के चलेंगे या नहीं, आखिरकार आ गया ऐसा बड़ा आदेश | Guidelines Bank order, Rs 10 coins should be accepted at deposit counters | Patrika News
पाली

10 Rupees Coin: 10 रुपए के सिक्के चलेंगे या नहीं, आखिरकार आ गया ऐसा बड़ा आदेश

Pali News: अभी बैंककर्मी कमीशन काटने का कहकर ग्राहकों को भ्रमित कर देते हैं या जमा नहीं करने का कहकर लौटा देते हैं।

पालीSep 22, 2024 / 10:45 am

Rakesh Mishra

10 Rupees Coin
Pali News: पाली शहर के साथ जिले में कई जगह दस रुपए के सिक्के लेनदेन से लगभग बाहर हो गए हैं। इसका बड़ा कारण बैंकों की ओर से दस रुपए के सिक्के नहीं लेना भी है। मार्गदर्शी बैंक अधिकारी की ओर से जिले के सभी बैंकों को दस रुपए के सिक्के जमा काउंटरों पर स्वीकार करने के आदेश दिए हैं।
इसके साथ ही कटे-फटे नोट भी तुरंत बदलने के आदेश दिए। इस बारे में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) व (डीएलसीसी) की बैठक में आदेश दिए हैं। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक के साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

बैंककर्मी कमीशन काटने तक का कह रहे

बैंक में दस रुपए के सिक्के जमा कराने पर कोई कमीशन नहीं लिया जाना चाहिए। जितनी राशि के सिक्के हैं, उतनी रकम जमा करनी है या देनी है। इसके बावजूद वहां पूछने पर बैंककर्मी कमीशन काटने का कहकर ग्राहकों को भ्रमित कर देते हैं या जमा नहीं करने का कहकर लौटा देते हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी बैंकों को दस रुपए के सिक्के काउंटर पर स्वीकार करने के आदेश दिए हैं। बैंक सिक्कों को जमा करते समय किसी तरह का बट्टा या कमीशन नहीं काट सकते।
  • धर्मेन्द्र कुमार बैरवा, प्रबंधक, अग्रणी बैंक, पाली
यह भी पढ़ें

Jodhpur News: मां के निधन के बाद 4 बेटों ने पेश की ऐसी मिसाल, गांवभर में हो रही तारीफ

Hindi News / Pali / 10 Rupees Coin: 10 रुपए के सिक्के चलेंगे या नहीं, आखिरकार आ गया ऐसा बड़ा आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो