पाली

Pali News: बर्फ के पहाड़ों पर 15,700 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा पाली का लाल, लहराया तिरंगा

Pali News: 7 दिन आइस क्राफ्ट के प्रशिक्षण में स्नो एंड आइस पर विभिन्न प्रकार की तकनीकों से ग्लेशियर पर चढ़ना और उतरना सीखा।

पालीJul 22, 2024 / 03:43 pm

Rakesh Mishra

Pali News: अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स (पर्वतारोहण संस्थान) मनाली की ओर से पर्वतारोहण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें पाली जिले के सीओ स्काउट गोविन्द मीणा भी शामिल हैं। उन्होंने हिमालय पर्वत श्रृंखला के पीरपंजाल रेंज स्थित 15700 फीट की ऊंचाई क्षेतिधार पीक पर समिट कर तिरंगा फहराया।

रॉक क्राफ्ट का प्रशिक्षण

सीओ गाइड डिम्पल दवे ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार सीओ स्काउट मीना मनाली हिमाचल प्रदेश में 1 से 26 जुलाई तक प्रशिक्षण में सहभागिता निभा रहे हैं। उन्होंने 11 जुलाई तक मनाली में रॉक क्राफ्ट का प्रशिक्षण लिया। वहां रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, जुमारिंग, वॉल कलाइम्बिंग, रिवर क्रोसिंग आदि का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद मनाली से 22 किमी दूर बकरताच बेस कैम्प तक ट्रैकिंग कर पहुंचे। वहां 7 दिन आइस क्राफ्ट के प्रशिक्षण में स्नो एंड आइस पर विभिन्न प्रकार की तकनीकों से ग्लेशियर पर चढ़ना और उतरना सीखा।

अंतिम दिन पहुंचे सबसे ऊंचाई पर

आइस क्राफ्ट ट्रैनिंग के अंतिम दिवस 111 सदस्यों का दल 15700 फीट की ऊंचाई पर बर्फ के पहाड़ों में स्थित क्षेतिधार पीक पर पांच घंटे में पहुंचे। इस पाठ्यक्रम में अंतिम 2 दिन में विभिन्न प्रायोगिक व लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Pali News: तूफानी बारिश से स्कूल के एक कमरे की छत टूटी, खतरे में पढ़ाई कर रहे हैं मासूम बच्चे

Hindi News / Pali / Pali News: बर्फ के पहाड़ों पर 15,700 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा पाली का लाल, लहराया तिरंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.