पाली

लाखोटिया तालाब में तैरता मिला सरकारी अध्यापक का शव, घर से बिना बताए निकले थे

– जांच में जुटी पुलिस- पुलिस ने बांगड़ अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया शव

पालीNov 22, 2021 / 07:54 pm

Suresh Hemnani

लाखोटिया तालाब में तैरता मिला सरकारी अध्यापक का शव, घर से बिना बताए निकले थे,लाखोटिया तालाब में तैरता मिला सरकारी अध्यापक का शव, घर से बिना बताए निकले थे,लाखोटिया तालाब में तैरता मिला सरकारी अध्यापक का शव, घर से बिना बताए निकले थे

पाली। पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के लाखोटिया तालाब में सोमवार शाम को एक सरकारी अध्यापक का शव मिला। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। तालाब से शव निकालने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
औद्योगिक क्षेत्र थाने के हैड कांस्टेबल भरत प्रकाश के अनुसार भवानी सिंह पुत्र लादूसिंह रावणा राजपूत (46) निवासी नया हाउसिंग बोर्ड, जो गुड़ा एन्दला क्षेत्र के भावनगर के सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे, वे सोमवार सुबह घर से किसी काम पर जाने का कहकर निकल गए, जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश की।
शाम को उनका शव लाखोटिया तालाब में तैरता मिला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अध्यापक के परिजनों की जानकारी दी। शव को बांगड़ अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Pali / लाखोटिया तालाब में तैरता मिला सरकारी अध्यापक का शव, घर से बिना बताए निकले थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.