धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
मौके पर पहुंचे सदरथाना के एसआई शिवनारायण व एएसआई भंवरसिंह ने ग्रामीणों से समझाईश कर उन्हें शांत कराया। बाद में ग्रामीण सरपंच के नेतृत्व में एकत्रित होकर प्रधानाचार्य को बुलाकर शिक्षक को जल्दी से बर्खास्त करने के लिए शिक्षा विभाग के नाम लिखित पत्र सौंपा। आरोपी शिक्षक को बर्खास्त नहीं किए जाने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के सरकारी स्कूल में वर्ष 2017 से लगे पंचायत शिक्षक के खिलाफ सोमवार को कक्षा 6 से 8वीं तक की 21 छात्राओं ने लिखित में शिकायत की थी। जिसमें टीचर पर छेड़छाड़ करने, अश्लील बातें करने, धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले को लेकर ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए। इधर, शिक्षा विभाग ने भी एक जांच कमेटी गठित महिला अधिकारी को सौंपी है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर टीचर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।