जानकारी के अनुसार आग हड़मानराम के मकान में फैल गई। यहां बछड़े को बचाने के लिए पूरण सुथार पुत्री रूपाराम बहादुरी दिखाते हुए आग के बीच बाड़े में कूद गई और बछड़े को बचा लाई। आग से पूनम राम भी अचेत हो गया, उसे घर से बाहर निकालकर बचाया गया। मौके पर अमराराम बोस व दशरथ सिंह ने पूरण को भाद्राजून अस्पताल में भिजवाया। ग्रामीणों व दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से फर्नीचर, सामान,तेल के ड्रम, चारा व बाड़ जल गई। इस दौरान उपसरपंच गीता कंवर, पटवारी देशराज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मंगल सिंह, एलडीसी सोहन मीणा, वार्डपंच कान्तिलाल, ओमप्रकाश, गोपाराम, जैतपुर चौकी प्रभारी केवलदास वैष्णव सहित ग्रामीण मौजूद थे।