पाली

बछड़ा बचाने आग के बीच बाड़े में कूदी बालिका का हाथ झुलसा, डेढ़ घंटे बाद आग पर पाया काबू

– पाली जिले के कुलथाना में आग से लकडिय़ां, चारा व फर्नीचर जला

पालीApr 06, 2021 / 08:41 am

Suresh Hemnani

बछड़ा बचाने आग के बीच बाड़े में कूदी बालिका का हाथ झुलसा, डेढ़ घंटे बाद आग पर पाया काबू

पाली/रोहट। पाली जिले के रोहट क्षेत्र के कुलथाना गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग पास के हड़मानराम पुत्र पूनमराम सुथार के मकान में भी फैल गई। इस दौरान एक बालिका बाड़े में बंधे बछड़े को बचाने के लिए बाड़े में कूद गई, इससे उसका हाथ झुलस गया। बछड़े को बचा लिया गया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार आग हड़मानराम के मकान में फैल गई। यहां बछड़े को बचाने के लिए पूरण सुथार पुत्री रूपाराम बहादुरी दिखाते हुए आग के बीच बाड़े में कूद गई और बछड़े को बचा लाई। आग से पूनम राम भी अचेत हो गया, उसे घर से बाहर निकालकर बचाया गया। मौके पर अमराराम बोस व दशरथ सिंह ने पूरण को भाद्राजून अस्पताल में भिजवाया। ग्रामीणों व दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से फर्नीचर, सामान,तेल के ड्रम, चारा व बाड़ जल गई। इस दौरान उपसरपंच गीता कंवर, पटवारी देशराज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मंगल सिंह, एलडीसी सोहन मीणा, वार्डपंच कान्तिलाल, ओमप्रकाश, गोपाराम, जैतपुर चौकी प्रभारी केवलदास वैष्णव सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Hindi News / Pali / बछड़ा बचाने आग के बीच बाड़े में कूदी बालिका का हाथ झुलसा, डेढ़ घंटे बाद आग पर पाया काबू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.