पाली

नदियों के जल बहाव में डाल रहे कचरा-मलबा, बढ़ रहा अवरोध

– अवैध खनन में खोदी जा रही खाइयां, खत्म हो रही किसानों के आवागमन की राह

पालीFeb 07, 2022 / 05:30 pm

Suresh Hemnani

नदियों के जल बहाव में डाल रहे कचरा-मलबा, बढ़ रहा अवरोध

पाली/सादड़ी। पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र की जीवनदायिनी मघाई-सुकड़ी नदियां इन दिनों जल संसाधन, खनिज, राजस्व विभाग व पालिका की अनदेखी के चलते गन्दगी व कचरा संग्रहण स्थल (डम्पिंग याडऱ्) बनती जा रही हैं। जहां घरेलु निर्माण सामग्री सहित पालिका ठेकेदार सडकों के निर्माण का कचरा, मलबा बेतरीब ढंग से डाल रहे हैं। जिससे नदियों के जलबहाव में अवरोध बढ रहा है। यह अवरोध कृषि भूमि कटाव का कारण बनेंगी।
यहां नगर पालिका भवन निर्माण की स्वीकृतियां देती हैं लेकिन ठेकेदार व मकान मालिक को मलबा व्यवस्थित ढंग से डालने को आगाह नहीं करती है। इससे ऐसी स्थितियां बनी हुई हैं। पालिका क्षेत्र में मध्य से गुजरती मघाई व सुकड़ी नदी इन दिनों घरेलु निर्माण सामग्री के मलबे व गन्दगी संग्रहण स्थल बनी हुई हैं। यहां पालिका ठेकेदार भी सडक़ों का उठाया मलबा डाल रहे हैं। मघाई नदी में भादरास रिंगरोड बाईपास के एक ओर निर्माण एवं सडक निर्माण का मलबा अव्यवस्थित ढंग से डाला गया है। इससे नदी के एक ओर की कृषि भूमि कटाव होने की सम्भावनाएं बनी हुई हैं।
यहां पसरा मलबा
सुकड़ी नदी में आयुर्वेदिक अस्पताल पुलिया, मेघवालों के बड़ा से लेकर पगलाबावड़ी तक जगह जगह मलबे के ढेर नजर आ रहे हैं। मघाई नदी में विजयवल्लभ पुलिया से लेकर भादरास पुलिया, वांकलमाता पुलिया से नई आबादी क्षेत्र तक जगह जगह गन्दगी व मलबा के ढेर डाले दिखाई दे रहे हैं।
खनन माफिया ने बिगाड़ी तस्वीर
अवैध खनन माफिया ने तो नदी की शक्ल ही बिगाड़ रख दी है। जेसीबी से नदियों में खुदाई कर बड़ी-बड़ी खाइयां बना दी हैं। इससे किसानों के खेतों तक जाने की राह तक अवरुद्ध हो गई है। बारिश में नदियों में जलबहाव के दौरान ये खाइयां हरपल हादसों का कारण बनेंगी।

Hindi News / Pali / नदियों के जल बहाव में डाल रहे कचरा-मलबा, बढ़ रहा अवरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.