पाली

सोयाबीन तेल के पेटे तीन लाख ले लिए, माल नहीं भेजा, एक साल बाद चढ़ा हत्थे

-पाली जिले के सुमेरपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पालीAug 07, 2021 / 08:00 pm

Suresh Hemnani

सोयाबीन तेल के पेटे तीन लाख ले लिए, माल नहीं भेजा, एक साल बाद चढ़ा हत्थे,सोयाबीन तेल के पेटे तीन लाख ले लिए, माल नहीं भेजा, एक साल बाद चढ़ा हत्थे,सोयाबीन तेल के पेटे तीन लाख ले लिए, माल नहीं भेजा, एक साल बाद चढ़ा हत्थे

पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया।
सुमेरपुर थानाधिकारी रविन्द्रसिंह खींची ने बताया कि शिवगंज निवासी बाबूलाल पुत्र तेजाराम भाटी ने 25 अगस्त 2020 को सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि सुमेरपुर में उनकी सरस्वती ट्रेडर्स नाम की फर्म है। उसने कृष्णा ट्रेडर्स बीकानेर से सोयाबीन तेल के 510 डिब्बे मंगवाए थे। माल पेटे फर्म के खाते में 3 लाख रुपए जमा करवाए थे।
लेकिन आरोपी में माल नही भेजा। राशि भी वापस नही लौटाई। नाम बदलकर मोबाइल नंबर भी बदल दिए। पुलिस ने हिमांशु पुत्र हरिसिंह सोलंकी निवासी जोधपुर की दस्तयाब कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी शातिर प्रवृति का है। आरोपी के विरुद्ध जोधपुर के बासनी व देवनगर थाने में भी प्रकरण दर्ज हुए थे।
ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त
तखतगढ़। बलाना गांव मे शनिवार दोपहर ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक विद्युत पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। बलाना सरपंच शम्भु राम मीणा ने बताया कि पवारों के बास में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक पोल नीचे से टूटकर जमीन पर टिक गया। वार्ड पंच भोपाल सिंह व मोहल्लेवासियों ने सहायक अभियंता तखतगढ़ को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाकर टूटे हुए पोल को तारों की सहायता से बांध दिया। इससे पोल नीचे गिरने से बच गया।

Hindi News / Pali / सोयाबीन तेल के पेटे तीन लाख ले लिए, माल नहीं भेजा, एक साल बाद चढ़ा हत्थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.