पाली

सुकड़ी नदी में बाइक सहित बहे चार युवक, ग्रामीणों ने रेस्क्यू बचाया

रायपुर मारवाड़ . बर के मेघड़दा सुकड़ी नदी को रविवार शाम पार करते समय चार युवक बाइक सहित बह गए।

पालीSep 02, 2019 / 02:33 am

Satydev Upadhyay

सुकड़ी नदी में बाइक सहित बहे चार युवक, ग्रामीणों ने रेस्क्यू बचाया

रायपुर मारवाड़ . बर के मेघड़दा सुकड़ी नदी को रविवार शाम पार करते समय चार युवक बाइक सहित बह गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि बाइक नदी में बह गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलमगरा निवासी मुकेश माली अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ बाइक लेकर सुकड़ी नदी पार कर रहे थे। नदी में पानी का बहाव तेज था, चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। नदी का वेग तेज होने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। वहीं बाइक बन्द हो गई। चारों युवक बाइक से उतर गए व बाइक को पकड़ नदी पैदल पार करने लगे। अचानक चारों युवक बाइक सहित नदी के बहाव के साथ बह गए। सूचना पर कानसिंह इन्दा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद ग्रामीणों की मदद से अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एक घण्टे के प्रयास के बाद युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सरपंच ने कलक्टर से मांगी अनुमति
बर सरपंच गजेंद्र कंवर इन्दा ने कलक्टर दिनेश जैन को पत्र भेजा। इसमें क्षेत्र में चल रही नदियों व नालों में आए दिन हो रहे हादसों का तर्क देते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर रेस्क्यू सामग्री खरीद के लिए अनुमति मांगी है।
बिराटिया खुर्द नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

रायपुर मारवाड़. बिराटिया खुर्द नदी में रविवार दोपहर को नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शाम को शव बाहर निकाल लिया। मृतक के परिजनों की सहमति पर बगैर पोस्टमार्टम शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार सोढ़पुरा निवासी शमशेर खां काठात (20) पुत्र छोटू खां दोपहर में बिराटिया खुर्द नदी पहुंचा। वहां नहा रहे अन्य युवकों को देख उसने भी नदी में नहाने के लिए छलांग
लगा दी। काफी देर बाहर नहीं आता देख युवकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो करीब तीन घण्टे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसका शव बाहर निकाला।
डेढ़ माह में 15 जने डूबे
– रायपुर मारवाड़ के कालब कलां में तीन मासूम की नाडी में डूबने से मौत
– सेंदड़ा के झाला की चौकी में नाडी में डूबने से दो मासूमों की मौत
– मारवाड़ जंक्शन में बारिश से भरे पानी के गड्ढे में मासूम बालिक की डूबने से मौत
– जवाई बेड़ा नदी में दो युवक डूबे
– बीजापुर स्थित जंगली क्षेत्र में कुंड में दो युवक डूबे
– पाली शहर के लाखोटिया तालाब व मानपुरा भाखरी के शिव कुंड में दो युवक डूबे
– गढ़वाड़ा नदी, चावंडिया नदी में दो जने बहे
– रोहट के निकट नाडी में युवक का शव मिला

Hindi News / Pali / सुकड़ी नदी में बाइक सहित बहे चार युवक, ग्रामीणों ने रेस्क्यू बचाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.