पाली

अब ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा

1.70 करोड़ की लागत से बनेगा पीएचसी, विधायक ने किया शिलान्यास

पालीApr 20, 2023 / 08:29 pm

Suresh Hemnani

अब ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा

पाली/राणावास। पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गुड़ारामसिंह गांव में बुधवार को 1.70 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम गुरुवार को विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, सीएमएचओं इंद्रसिंह राठौड़, बीसएमएचओं बीडी नाहर, पंचायत समिति सदस्य पुष्पेन्द्रसिंह गुड़ासूरसिंह, पंचायत समिति सदस्य मनीषा कंवर, सरपंच ऊमा चारण की मौजूदगी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने भवन के शिलान्यास कार्य की नींव रखी।
इस दौरान विधायक जोजावर ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने से आसपास के एक दर्जन से अधिक गावों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन बनने से लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इस भवन के पूरा होने के बाद यहां चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ के यहीं रहने से लोगों को इलाज के लिए बाहर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों को सस्ता और सुगम इलाज यहीं मिल जाएगा। ग्रामीणों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके ईश्वरसिंह, महेन्द्र मोहन मालवीय, एसपीसिंह, धनराज सोनी, ओमसिंह, डायाराम प्रजापत, प्रहलादसिंह, कालुराम देवासी, विक्रमसिंह, प्रकाश चौधरी, अवतारसिंह, शंकरसिंह, मांगूसिंह आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / अब ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.