पाली के लाखोटिया के निकट अटल वाटिका में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते जनप्रतिनिधि व अधिकारी।
Pali News : पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। जिसके के तहत जिले भर सहित शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शहर के लाखोटिया उद्यान में जिला प्रशासन के तत्त्वाधान में श्रमदान किया गया। इसके बाद सुशासन रैली निकाली गई। सुशासन के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शाे पर चलने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत की पहचान विश्व पटल पर रखी। उन्होंने परमाणु परीक्षण कर भारत की ताकत को विश्व में दिखाई। इस अवसर पर पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उनकी ओर से किए गए कार्याें को याद किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह, एडीएम सीलिंग भवानी सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, तिलोकाराम चौधरी, रामकिशोर साबू, सुनील भंडारी, सुरेश चौधरी, रमेश परिहार, अशोक बाफना सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्मिक मौजूद रहे।
अन्य स्थानों पर भी हुआ आयोजन
इसी प्रकार भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर पाली के पंचायत समिति सभागार में प्रधान मोहनी देवी एवं विकास अधिकारी भगवान सिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख नंदकिशोर रावल, जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि भंवर चौधरी ने अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी को सुशासन की शपथ दिलाई और स्वच्छता सप्ताह की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की ओर से किए गए नवाचारों के संबंध में उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए महती योजना नदी से नदी को जोडने, स्वर्णिम चतुर्भुज की आवश्यकता और उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला परिषद् से शब्बीर अहमद, जितेन्द्रपाल सिंह, तरुण कुमार शर्मा, सचिन गोयल एवं पंचायत समिति से मनोज कुमार भाटी, शेरसिंह, जीतू चौधरी, नरेश कुमार, सुरेन्द्र पाटनेचा, राकेश कुमार आदि कार्मिक उपस्थित रहे।
शहर की खबरें:
Hindi News / Pali / सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती, श्रमदान कर निकाली रैली